Business Ideas लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Business Ideas लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 29 मई 2021

Published मई 29, 2021 by with 0 comment

पीवीसी कार्ड बिज़नेस आइडियाज (PVC Card Business Ideas)

हेल्लो दोस्तों आप इस ब्लॉग से जान पाएंगे की PVC Machine or Printer की मदद से एक अच्छा व्यापार कैसे शुरु कर सकते हैं। PVC Machine or Printer की मदद से आप एक मजबूत कार्ड बना सकते हैं जैसे की पैन कार्ड, आधार कार्ड, स्कूल और ऑफिस के कार्ड इत्यादि। PVC Card की मांग बहुत बढ़ती जा रही हैं आज हर कोई एक स्मार्ट रखता हैं। जो आप एक PVC मशीन या प्रिंटर के द्वारा बना सकतें हैं। इस बिज़नेस को आप एक खुदरा और थोक दोनों की तरह कर सकते है। आप इसे एक खुदरा काम की तरह कर रहे है तो आपको एक दुकान की जरूरत होगी जो एक अच्छी जगह पर होनी चाहिए यहां आपको बता दु अगर आप  खुदरा  विक्रेता की तरह करते है तो आपको PVC मशीन के साथ और भी प्रोडक्ट रखने होंगे जिससे आप एक अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

दूसरी तरफ आप इसको एक थोक की तरह काम कर सकते है इसके लिए आपको एक अच्छा बैनर और बिज़नेस कार्ड बनवाना होगा जो आपके काम को प्रस्तुत करेगा। इसके लिए आप स्कुल, कॉलेज , पब्लिक और प्राइवेट संस्था से बात कर डील पक्की कर सकते है और इनको थोक में कार्ड बना कर दे सकते है। बाकी आपके ज्ञान और कुशलता पर निर्भर करता है की आप किनता मुनाफा कमाते हैं।

अब PVC कार्ड बिजनेस में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट के बारे में बताऊंगा जो आपके लिए काफी सहायक होगा बिज़नेस शुरू करने में। नीचे सामानो की कुछ लिस्ट है जिसे आप लेकर बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

जैसे की:

पीवीसी कार्ड प्रिंट मशीन (PVC Card Print Machine) – Optional

लैपटॉप या कंप्यूटर (Laptop or Computer)

प्रिंटर (Printer)

पीवीसी कार्ड शीट (PVC card sheet)

पीवीसी डाई कटर (PVC die cutter)

A4 साइज पेपर कटर (A4 Size Paper Cutter)

लेमीनेटर (Laminator)

 

ये सभी सामान जो आपको बिजनेस शुरू करने में आपको सहायता करेगी आपको बताऊंगा इसका इस्तेमाल कैसे करे और इसे कहा से खरीदे यहां आपको में अमेज़न का लिंक दूंगा जिससे आपको प्रोडक्ट को पहचाने और प्राइस देखने और समझें  में सुविधा होंगी।

लैपटॉप या कंप्यूटर (Laptop or Computer): ये बिज़नेस शुरू  करने के लिए आपको एक कंप्यूटर या लेपटॉप की जरूत होगी जिससे आप कार्ड के इमेज को एक अच्छा डिजाइन और साइज दे सकते है और ये प्रिंट देने में भी सहायक होगा। 

प्रिंटर (Printer): प्रिंटर के जरिये आप PVC कार्ड शीट पर अपने कार्ड के डिज़ाइन को प्रिंट कर सकते हैं।

पीवीसी कार्ड शीट (PVC card sheet): PVC कार्ड शीट पर अपने कार्ड के डिज़ाइन को प्रिंट कर सकते हैं।

पीवीसी डाई कटर (PVC die cutter): PVC कार्ड शीट पर प्रिंट करने के बाद इसको पीवीसी डाई कटर से एक कार्ड के रूप में काट सकते हैं।

A4 साइज पेपर कटर (A4 Size Paper Cutter): इसकी जगह पर आप कैंची का इस्तेमाल कर सकते हैं पर आपक इसका इस्तेमाल करोगे तो समय का बजत होगा।

लेमीनेटर (Laminator): प्रिंट करने और उसे काटने के बाद लेमीनेटर में लेमिनेट करना होगा।

 

हिंदी में और जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। 

Google Blogger के URL को दूसरे URL में कैसे Redirect करें ||

Google Analytics से अकाउंट को कैसे डिलीट करें||

कम बजट में पैसे बचाने के 10 सरल उपाय

Amazon Seller कैसे बने, क्या फी है ?

AWS क्या है।(What is AWS)

Amazon Kindle क्या है ? और इससे घर बैठे पैसे कैसे कमाए।

ऑनलाइन काम करने का पावरफुल आइडिया जिसे आप पार्ट टाइम या फुल कर सकते है।

अब बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?


Read More

गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017

Published फ़रवरी 23, 2017 by with 6 comments

ऑनलाइन काम करने का पावरफुल आइडिया जिसे आप पार्ट टाइम या फुल कर सकते है।

businessideasinindia
हेल्लो दोस्तों इस ब्लॉग में आज कुछ ऐसे जॉब के बारे में बताऊंगा जो आप घर से तो शुरु कर ही सकते है साथ ही साथ आप इसे एक बिजनस की तरह भी ले सकते है। आज के इस युग में हर काम ऑनलाइन हो रहे है तो इस में बिज़नस करना घाटे का सौदा तो बिलकुल भी नही हो सकता है।

कंटेंट राइटर


विचार या धारणा का मूल तत्व (Content) लिखने वालों को हम कंटेंट राइटर कहते है। हर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी को एक कंटेंट राइटर की आवश्यकता होती है, अतः हम कह सकते है की कंटेंट राइटर का भविष्य उज्जवल है।
कंटेंट राइटर के लिए आवश्यक स्किल्स
  • ग्रामर का एक अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
  • सोशल मीडिया का एक अच्छा समझ रखता हो।
  • कीवर्ड टूल्स, कंप्यूटर , CSS, HTML, SEO आदि का भी  ज्ञान  होना चाहिए। ताकि एक वेबसाइट के लिए अच्छा कीवर्ड बना सके ।
  • ये काम ढूंढने के लिए आप indeed, upwork, naukri, asiawriters आदि पर जा सकते है।


सेल डोमेन


sell domain name in hindi
डोमेन सेल करना एक ऐसा आइडिया जो आपको मिनटो में लखपति बना सकता है यह डोमेन नेम आप कई वेबसाइटों से खरीद सकते है जो आपको सिर्फ 99 रु में मिलेगा। डोमेन एक ऐसा रजिस्ट्रेशन होता है जिससे आपके वेबसाइट के लोकेशन का पता चलता है। एक बार आपने डोमेन नाम रजिस्ट्रेशन करवा लिया तो इस नेम से कोई और डोमेन नेम रजिस्ट्रेशन नही करवा सकता। अतः आप डोमेन नेम खरीद कर सेल कर सकते है
आप डोमेन नेम godaddy, bigrock आदि से खरीद सकते है।

ऑनलाइन कम्यूनिकेशन एसोसिएट


online communication associate in hindiइस जॉब में ऑनलाइन कम्युनिकेशन का ज्ञान बहुत जरूरी है साथ ही आपको वेब कंटेंट, सोशल मीडिया, नेटवर्किंग, मैनेजमेंट, Digital Marketing, HTML, Photoshop का भी एक अच्छा गया होना चाहिए इससे आप इस काम में अधिक सफल हो सकते। 
ये काम ढूंढने के लिए आप indeed, upwork, naukri, आदि पर जा सकते है।

साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर


sign language interpreter in hindi
इस जॉब में आपको साइन लैंग्वेज आनी चाहिए। आपको इसमें किसी न्यूज़, कंटेंट को साइन लैंग्वेज के जरिए प्रेजेंट करना होगा। अगर आपको साइन लैंग्वेज का एक अच्छा ज्ञान हो जाता है तो आपकी सरकारी नौकरी भी लग सकती है इस जॉब का स्कोप सरकारी और प्राइवेट दोनों में है।

वीडियो रिव्यूवर


video reviewer in hindiइस जॉब के लिए आपको विडियो रिव्यू के अलावा इस विषय की विस्तृत जानकारी होनी चाहिए। इसमें आपको विडियो रिव्यु ऑब्ज़र्व करने और असेसमेंट करने की स्किल्स होनी चाहिए।
ये काम भी ढूंढने के लिए आप indeed, upwork, naukri, आदि पर जा सकते है।

सोशल मीडिया असिस्टेंट


social media assistant in hindiइस जॉब में आपको सोशल मीडिया जैसे facebook, youtube, twitter, instagram, linkedin का एक अच्छा ज्ञान होना चाहिए। ताकि आप क्लाइंट का काम एक प्रोफेशनल तरीके से कर सके । इसमें आप कंपनियों के प्रोडक्ट, इनफार्मेशन, सर्विस, कंटेंट को सोशल मीडिया के जरिये कम्यूनिकेट करतें है। 

ऑनलाइन रिसर्चर


online researcher in hindiइस जॉब में आपको संबंधित बिज़नस का जरनल नॉलेज , रिसर्च स्किल्स और क्वालिटी कंटेंट तैयार करने आना चाहिए। इसमें ऑनलाइन रिसर्चर को सम्बंधित बिज़नस से जुड़े सवालो का हाई क्वालिटी के जवाब और उनको एक्सप्लेनेशन करना आना चाहिए।

फ्रीलांसर फोटोग्राफर


freelancer photographer in hindi
इस जॉब में आपको फोटोग्राफी , फोटोशॉप और ग्राफ़िक डिजाईन का ज्ञान होना चाहिए। इसमें कंपनियों, न्यूजपेपर के लिए फोटोग्राफी करनी होगी। आप इसमें अपना फोटो अपनी वेबसाइट के द्वारा भी बेच सकते है।

सॉफ्टवेयर डेवलपर्स


software develpment in hindi
सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के साथ साथ आपको जरुरी प्रोग़ाममिंग भी आनी चाहिए। इसमें क्लाइंट को सॉफ्टवेयर डेवलप्ड करके देना होगा। आप इस काम को घर से भी कर सकते है।
ये काम ढूंढने के लिए आप indeed, upwork, naukri, project4hire, projects2bid, codegravity आदि पर जा सकते है।





Read More

रविवार, 19 फ़रवरी 2017

Published फ़रवरी 19, 2017 by with 5 comments

आप अपना ऑनलाइन स्टोर बनाये बिना प्रोग्रामिंग ज्ञान के SHOPIFY में!

हेल्लो दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि आप अपना ऑनलाइन स्टोर कैसे बना सकते है वो भी कम से कम पैसे में और प्रोग्रामर के मदद के बिना आज के युग में अगर आप प्रोडक्ट मैन्युफैक्चर है और आपका कोई ऑनलाइन स्टोर नही है तो आप प्रतिस्पर्धा में पीछे रह जायेगे। आज के युग में आपको अपना बिज़नस डिजिटल कर लेना चाहिए ताकि आपका बिज़नस जोड़ो से बढे। बिज़नस डिजिटल करने से आपका प्रोडक्ट एक क्षेत्र में न रह कर वर्ल्ड वाइड हो जाता है जिससे प्रोडक्ट की उत्पादकता बढ़ती है।
यहाँ में आपको बताऊंगा की आप SHOPIFY से कैसे एक सुंदर ऑनलाइन स्टोर कैसे बना सकते है और अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन बेच सकते है फ्लिपकार्ट अमेज़न की तरह। आप SHOPIFY में एक ही दिन में E-commerce स्टोर तैयार कर सकते है और अपना मनचाहा प्रोडक्ट बेच सकते है।

SHOPIFY क्या है?

Shopify एक कनाडाई (Canadian) -कॉमर्स कंपनी है जिसको 2004 में स्थापित किया गया था इसका मुख्यालय ओटावा, ओंटारियो ( Ottawa, Ontario) में है। इस कंपनी के पास लगभग 300,000 व्यापारी जो अपना ऑनलाइन प्रोडक्ट बेच रही है।

Shopify के द्वारा प्रोडक्ट बेचने के लाभ ?

  1. Storefront : 100 से ज्यादा professional themes है जो आपके स्टोर को सुंदर और आकर्षक बनाती है। आपको इसमें कोई डिजाईन करने की जरूरत नही है बस आप अपना प्रोडक्ट स्टोर कर काम शुरू कर सकते है। इसके द्वारा बने डिजाईन को उपभोक्ता mobile phone और tablet से browse कर सकते है। आप इसमें अपना मनचाहा डोमेन नाम जोड़ सकते है यहाँ तक की आप डिजाईन को भी बदल सकते है।
  2. Shopping cart : फ्री SSL certificate जो आपके सभी पृष्ठों, सामग्री, क्रेडिट कार्ड, और लेन-देन को संरक्षित रखता है। 70 तक भुगतान gateways जिसके द्वारा आप देश विदेश से पैसा प्राप्त कर सकते है। आप इसमें ग्राहकों को छूट दे सकते है और शिपिंग रेट कैलकुलेशन कर सकते है।
  3. Store management : आप इसमें काफी आसानी से अपना स्टोर, रिफंड मैनेज कर सकते है। आप इसमें Dropshipping और Fulfillment centers जोड़ सकते है।
  4. Marketing & SEO : इसके द्वारा बने वेबसाइट पर SEO का खर्च कम लगता है Shopify का वेबसाइट अपने आप में SEO फ्रेंडली बता होता है इससे आपका वेबसाइट गूगल सर्च में आसानी से आ जाता है। आप सेल को बढ़ाने के लिए ग्राहकों के लिए Discount codes and coupons offer कर सकते है। Email marketing, Facebook के जरिये आपने प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते है और प्रोडक्ट बेच भी सकते है।
  5. Products : स्टॉक को ट्रेक करता है विभिन्न विभिन्न रंग, साइज, मैटेरियल्स, weight, SKU भर सकते है। प्रोडक्ट का मल्टीप्ल इमेज लगा सकते है। आप एक साथ कई सरे प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते है।
  6. Web hosting : Shopify के मदद से आपका साइट पुरे वर्ल्ड में शो होगा। Daily backups, Email forwarding, 99.99% uptime and 24/7 monitoring
  7. Analytics : Google Analytics से आपके स्टोर को पूरा सपोर्ट मिलता है। इससे आपके वेबसाइट का ट्रैफिक रिपोर्ट मिलता है
  8. Mobile App : आप Mobile App के द्वारा भी ऑर्डर, stock मैनेज कर सकते है।
  9. 24/7 support : Shopify Experts और Shopify Help Center के तरफ से आपको 24/7 सपोर्ट मिलता है

 ऑनलाइन स्टोर के लिए रजिस्ट्रेशन करें।

Step 1: रजिस्ट्रेशन करने के लिए इस लिंक https://www.shopify.in/ को ओपन करे आपके सामने एक ऐसा पेज open होगा



Step 2: अपना पासवर्ड एंड स्टोर का नाम भर दे।


Step 3: आप पहले से कुछ बेच रहे है या आप क्या बेचना चाहते है combo box से सेलेक्ट कर लें।


Step 4: अंतिम में आप अपना नाम और बिजनेस एड्रेस भर दे और Enter my store पर क्लिक कर दे।




आपके सामने आपका स्टोर ओपन हो जायेगा इसमें आप कुछ सेटिंग कर ले themes अपलोड कर ले अंत में प्रोडक्ट लिस्ट करना शुरू कर दे। अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित को सवाल हो तो कमेंट कर सकते है।
Read More

शनिवार, 11 फ़रवरी 2017

Published फ़रवरी 11, 2017 by with 0 comment

वेब डेवलपर्स बने और लाखों कमाए !

how-to-become-web-developer-businessideasinindia
हेल्लो दोस्तों आज में आपको वेब डेवलपर्स के बारे में बताऊंगा। जो आज के समय में एक बड़ा बिज़नस हो सकता है। वेबसाइट का डिजाईन करना और उसको विकसित करना एक वेब डेवलपर्स का काम होता है। आज ज्यादातर युवाएं इस कोर्स को पसंद कर रहे है और इसमें अपना करियर बनाना चाहते है तो आपके अंदर निम्नलिखित गुण होने चाहिए।
  1. व्यावसायिक कार्यों(Business functions) का ज्ञान।
  2. लोगों का ज्ञान
  3. डाटा प्रोसेसिंग के सिद्धांतों का ज्ञान
  4. संवाद करने की क्षमता
  5. लचीलापन
  6. एक विश्लेषणात्मक दिमाग
  7. तेज दिमाग के साथ शिक्षित

ज्यादातर कंपनियां अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए वेबसाइट का इस्तेमाल करती है। इस सब कामो में वेबसाइट  डेवलपर्स कंपनिया मदद करते है। डेवलपर्स उनके लिए प्रोफेशनल तरीके से वेबसाइट तैयार करते है और उनके बिज़नस को प्रमोट करते है।

वेब डेवलपर्स क्या काम करते है ?

यहाँ हम आपको बता दें कि यहाँ पर हम सिर्फ वेब डेवलपर्स की बाते कर रहे है वेब डिजाइनर की नही। वेब डेवलपर्स और वेब डिजाइनर के काम में काफी अन्तर है। वेब डिजाइनर का काम किसी भी वेब पेज को आकर्षक बनाने का होता है, ये कुछ सॉफ्टवेर और टूल्स की मदद से वेबसाइट का डिजाईन तैयार करते है जबकि वेब डेवलपर्स का काम है की वेब साइट कैसे चलेगा, डाटा आपस में कैसे फ्लो होगा, यूजर वेबसाइट को कैसे देख सकते है। इसनको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का ज्ञान होता है। ये अपने क्लाइंट से मिल कर उनके जरूरतों को पूरा करते है। उनकी जरूरतों को समझते है और कोडिंग के जरिये वेबसाइट तैयार करते है।

वेब डेवलपर्स आप कैसे बन सकते है या कोर्स क्या है।

वेब डेवलपर्स के कोर्स में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पर फोकस किया जाता है इसके साथ साथ आपको वेब डिजाइनिंग , मल्टीमीडिया डिजाइनिंग, वेब कंटेंट मैनेजमेंट , कोडिंग सिस्टम एनालिसिस , आदि के बारे में भी बताया जाता है। आप इसके लिए निम्नलिखित कोर्स कर सकते है। जैसे : -
  • बीएससी इन मल्टीमीडिया
  • एमएससी इन मल्टीमीडिया
  • मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन
  • एडवांस डिप्लोमा इस सॉफ्टवेर एंड वेब डेवलपमेंट
  • वेब डेवलपमेंट में सर्टिफिकेट प्रोग्राम आदि……

काफी सारे लैंग्वेज है जिसको सीख कर आप वेब डेवलपर्स बन सकते है। जैसे : - जावास्क्रिप्ट प्रोग्रामर, पीएचपी डेवलपर, Python डेवलपर, डाटाबेस डिजाइनर, Drupal डेवलपर, सी++ डेवलपर, जावा डेवलपर आदि
आप ये सब कोर्स 10+2 के बाद कर सकते है अगर आप इसमें एक अच्छा career बनाता चाहते है तो एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले और एक अच्छा कोर्स करे कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन का ताकि आप एक बढ़िया ज्ञान ले सके।

रोजगार और पद ?

ऊपर दिए गए कोर्सो का सफलतापूर्वक ज्ञान होने के बाद आईटी कंसल्टेंसी , सॉफ्टवेर हाउस , वेब डिजाईन एजेंसी , वेब पोर्टल , गेमिंग कंपनी आदि में फुल टाइम काम कर सकते हो। आपको निम्नलिखित पद मिल सकते है।
  • वेब मास्टर
  • वेब डेवलपर
  • बैक एन्ड वेब डेवलपर
  • फ्रंट एन्ड वेब डेवलपर
  • आदि

वेब डेवलपर्स के लिए चुनौतियां ?
विश्लेषण करने वाला दिमाग और  क्रिएटिविटी से भरा काम । यह मेहनत का काम है आप इसमें जितना मेहनत करते है आपको उनती आमदनी होती है। इसमें कई बार काम करने का घंटे अधिक होते है और पैसे कम इसमें सबसे बड़ी चुनौती है क्लाइंट को संतुस्ट करना

सैलरी

इसमें हम पैसे की बात करे तो ये पूरा आकपके क्रिएटिविटी पर निर्भर करता   है वैसे तो आपको शुरआत में 20-25 हजार प्रति माह मिल सकता है यदि आपको इसका गहरा अनुभव है तो आप इसमें लाखो रुपए घर या जॉब से कम सकते है। बड़ी बड़ी कंपनियों में 10-12 लाख का सलाना पैकेज के रूप में मिल जाता है। 

यदि आपको इस पोस्ट से संबंधित को जानकारी चाहिए तो कमेंट कर सकते है।


Read More

गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017

Published फ़रवरी 02, 2017 by with 3 comments

Freelance क्या, कैसे , कितना पैसा कमा सकते है।

हेल्लो दोस्तों इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे की Freelance के साथ काम कर के आप घर पर ही पैसा कैसे कमा सकते है।

Freelance एक आस्ट्रेलिया की कम्पनी है जो एक बड़े पैमाने पर ऑनलाइन Project करवाती है। इस कम्पनी के साथ करोड़ो यूजर काम कर रहे है और एक अच्छा इनकम उठा रहे है लगभग 247 देशो के लोग इस से जुड़े हुए है ये उनके लिए एक बहुत बड़ा मार्केटप्लेस है। जो अपने स्किल और एक्सपीरियंस से घर बैठे कमाना चाहते है। इस वेबसाइट पर कभी भी काम की कमी नही होती है। बड़े से बड़े कम्पनी इस कम्पनी से प्रोजेक्ट करवाती है। और Freelance अपने यूजर से करवाती है।
Freelance पर आपको इनमे से कोई भी काम मिल सकता है।

जैसे : Software developer, writing, data entry, design, engineering, science, sales , marking, accounting आदि

Top 10 Freelancers in Each Category

ü  Hire
ü  Data Entry
ü  Logo Design
ü  Graphic Design
ü  Website Design
ü  Mobile Design
ü  Translation
ü  Software Development
ü  HTML
ü  PHP
ü  Internet Marketing
ü  WordPress
ü  Articles
ü  CSS
ü  Photoshop
ü  Software Architecture
ü  Excel
ü  Android

आइये अब सीख लेते है की freelancer पर registration कैसे करे और काम कैसे करें ।


Step 1: आप सबसे पहले इस लिंक को ओपन करें www.freelancer.com

Step 2: Sing up पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर दे इसमें आपके सामने दो ऑप्शन आएगा एक Hire और दूसरा Worker आप वर्कर पर क्लिक करे क्योंकि आप काम ढूंढ रहे है।

 

Freelancer से पैसे कैसे मिलता है।

  1. आपका काम मंजूर(approve) होने के बाद आपके Freelance account में आपके किये हुए वर्क का amount दिखने लगेगा ये आपके डैश बोर्ड के राईट साइड में सबसे ऊपर होता है।
  2. फिर डिपाजिट फंड्स पर क्लिक
  3. उस मेथड को चुने जिसमे आपको डिपाजिट करना है।
  4. इसके बाद Country को सेलेक्ट करे।
  5. कन्फर्म का बटन क्लिक करे।
  6. Currency को सेलेक्ट करे।
  7. और आगे उस सवालो का जवाब दे जो आप से पूछे।
Read More

लोकप्रिय पोस्ट