शनिवार, 2 सितंबर 2023

Published सितंबर 02, 2023 by with 0 comment

अमेज़न सेलर(Amazon Seller) कैसे बने। अमेज़न पर सामान कैसे बेचे।

हैल्लो फ्रेंड आज में आपको पूरी डिटेल में बताऊंगा की  अमेज़न सेलर कैसे बन सकते हैं। इस ब्लॉग को बनाने का मकसद यह है की अमेज़न आज  सबसे बड़ा ऑनलाइन मार्किट प्लेस है जिसके जरिये आप सामान बेच कर काफी आमदनी कमा सकतें हैं। आज इंडिया में सबसे ज्यादा शॉपिंग अमेज़न से ही किया जाता हैं ऐसे में आप अमेज़न पर स्टोर बना कर सामान बेच सकते।

अमेज़न पर सामान बेचने के लिए निम्लिखित चीजों की जरुरत पड़ेगी

  1. मोबाइल नंबर
  2. ईमेल
  3. GST नंबर
  4. PAN Card
  5. बैंक अकाउंट
जैसे की हम सब जानते है अमेज़न पर सामान बेचने के लिए अमेज़न सेलर अकाउंट ओपन  करना होता हैं। तो अमेज़न सेलर अकाउंट बनाने लिए इस लिंक (अमेज़न सेलर अकाउंट बनाने के क्लिक करेंपर क्लिक करें। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप निचे दिया हुआ इमेज दिखेगा। इसके बाद आप Start Selling पर क्लिक करें।

अगर आपके आप अमेज़न अकाउंट है तो आप सीधे लॉगिन कर सकते हैं और अगर अकाउंट नहीं है तो आपको नया अमेज़न अकाउंट खोलना होगा।

अमेज़न अकाउंट खोलने के लिए आपको मोबाइल नंबर और ईमेल की जरुरत होगी इसके बाद नाम और पासवर्ड डाले और कंटिन्यू पर क्लिक कर दे। ये बहुत ही आसान प्रोसेस है जिसे आप आसानी से कर सकते हैं। जैसे ही आपका अकाउंट बन जायेगा उसके बाद आप अपने रेजिस्टर्ड ईमेल और पासवर्ड से अमेज़न सेलर अकाउंट में लॉगिन करें। लॉगिंग करते ही निचे दिया हुआ स्क्रीन खुलेगा। 

how to create seller account on amazon

Company/Business name: इसमें कंपनी के नाम एंटर करें जो GST में हैं।  

Seller Agreement: सेलर एग्रीमेंट को चेक करें, फिर कंटिन्यू पर क्लिक कर दे।

how to create seller account on amazon

Set a name for your ’Amazon Store’: इसमें स्टोर का नाम डालें, ये स्टोर का नाम अमेज़न के प्रोडॉक्ट के साथ दिखता और अमेज़न के यूजर आपको इसी स्टोर के नाम से पहचानते हैं। 

Select Product Category: आप जो समान बेचेंगे, उस समान की केटेगरी को चुने।

Enter Your Business Address: इसमें आप अपने ऑफिस का एड्रेस डालें जैसे : पिन कोड, सिटी, स्टेट और कंटिन्यू पर क्लिक कर दे।

how to create seller account on amazon
यहां पर आपको बताना है की आप आपने प्रोडक्ट को कस्टमर के पास कैसे भेजेंगे। यहां पर आप तीन तरीके से समान ग्राहक के पास भेज सकते हैं जो निमंलिखित हैं।  

Fulfilment by Amazon (FBA): जहां पर हम अमेजन के वेयरहाउस में अपना सामान स्टोर करते हैं और कस्मटर जबभी प्रोडक्ट आर्डर करता हैं तो अमेज़न के वेयरहाउस से कस्टमर तो प्रोडक्ट शिप होता हैं। इसमें प्रोडक्ट को पैक अमेज़न की टीम ही करती हैं।

Amazon Easy Ship: इसमें सेलर खुद ही प्रोडक्ट को अपने पास रखता है और पैक भी खुद ही करता हैं। जब भी आर्डर आता है तो अमेज़न का लॉजिस्टिक प्रोडक्ट को पिक कर कस्टमर तक डिलीवर करता हैं।

Self Ship: इसमें सेलर खुद ही प्रोडक्ट को अपने पास रखता है और पैक भी खुद ही करता हैं और अपने लॉजिस्टिक के द्वारा प्रोडक्ट को कस्टमर तक डिलीवर करवाता हैं।

amazon par seller account kaise open kare


यहां पर में EasyShip को सेलेक्ट कर के Next पर क्लिक करुगा। आप अपने सहूलियत के हिसाब से कोई भी शिपिंग ऑप्शन चुन सकते हैं।

amazon seller tutorial

इसका इस्तेमाल सिक्योरिटी के लिए किया जाता अगर अमेज़न सेलर पर लॉगिन करते है तो Password के साथ OTP की भी जरुरत होती हैं। Two-Step Verification के लिए Enable Two-Step Verification पर क्लिक करे।

amazon seller kaise bane

Enter your mobile number में अपना मोबाइल नंबर डाल कर कंटिन्यू पर क्लिक करें।

amazon me two way varification kaise kare

 Enter OTP में OTP डाल कर कंटिन्यू पर क्लिक करें। 

amazon me gst exempt prodcuts

यहां पर आपको टैक्स डिटेल्स डालना हैं। Seller Legal Name, GST Number डाल कर नेक्स्ट पर क्लिक करें।

नोट : अगर आप ऐसे प्रोडक्ट सेल्स कर रहे है जो GST exempt के आता है तो I want to only sell in GST exempt category like books को चेक कर पैन नबंर डाल कर नेक्स्ट बटन को क्लिक करें।

gst number amazon seller account me kaise dale

फिलहाल में यहां पर I do not have GSTIN number पर क्लिक कर आगे बढ़ रहा हूँ अगर आपके पास GSTIN है तो एंटर कर सकते हैं।

amazon seller kaise bane

Start Listing पर क्लिक कर आप अपने प्रोडक्ट की Listing कर सकते हैं।

shipping fee details
यहां पर हम कस्टमर के लिए शिपिंग चार्जेस सेट करते हैं और फ्री शिपिंग भी कस्टमर के लिए ऑफर कर सकते हैं। 

how to add account on amazon seller

यहां पर आप जो भी अकाउंट की डिटेल डालेंगे उस पर अमेज़न की तरफ से पैसे आएगा।

amazon seller account me gst number kaise dale

यहां पर आपको टैक्स डिटेल्स डालना हैं। Seller Legal Name, GST Number डाल कर नेक्स्ट पर क्लिक करें।

नोट : अगर आप ऐसे प्रोडक्ट सेल्स कर रहे है जो GST exempt के आता है तो I want to only sell in GST exempt category like books को चेक कर पैन नबंर डाल कर नेक्स्ट बटन को क्लिक करें।

verify tax details in amazon seller

Generate OTP पर क्लिक करे उसके बाद जो आपने मोबाइल नंबर और ईमेल GST में दिया है उस मोबाइल नंबर और ईमेल पर OTP आता हैं। आप OTP डाल कर टैक्स डिटेल को Verify कर सकते हैं।

amazon seller me default product tax code

यहां पर आप Default Product Tax Code सेट कर सकते हैं। जो सारे प्रोडक्ट के लिए एक जैसे रहेगा। उसके बाद Agree पर क्लिक कर सेव कर दे। 

amazon seller signature

यहां पर Draw my signature on the screen या Upload my signature कर के Launch your business पर क्लिक करें अब आप देखेंगे की अमेज़न सेलर अकाउंट बन के तैयार हो गया हैं।




0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, Please let me know

लोकप्रिय पोस्ट