Business Ideas लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Business Ideas लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 11 जनवरी 2024

Published जनवरी 11, 2024 by with 0 comment

IRCTC का एजेंट बनने की पूरी प्रक्रिया || How Make Irctc Agent

Step-by-Step Guide: How to Become an IRCTC Agent

यदि आप Travel Business करने में रुचि रखते हैं और भारत में ट्रेन टिकट बुक करने में लोगों की सहायता करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी एजेंट (IRCTC agent) बनना एक शानदार अवसर है। इस ब्लॉग में, हम आपको चरण-दर-चरण विस्तृत जानकारी देने की कोशिश करेंगे। आधिकारिक आईआरसीटीसी एजेंट कैसे बनें, इस पर पूरी जानकारी देंगे। आइए IRCTC agent कैसे बने जानते हैं।


how to become irctc agent

आइए जानते हैं कि आईआरसीटीसी एजेंट का क्या काम होता है:

शुरू करने से पहले, आईआरसीटीसी एजेंट की भूमिका को समझना बहुत महत्वपूर्ण है। आज कल ग्राहकों के पास इतना समय नहीं होता है की वो एक बड़ी लाइन में लग कर ट्रैन की टिकट बुक करवाए उनही ग्राहकों की सहायता आईआरसीटीसी एजेंट करती हैं। एजेंट ग्राहकों की ओर से ट्रेन टिकट बुक करने के लिए अधिकृत हैं सरल शब्दों में समझे तो एजेंट को अधिकार मिला हुआ है टिकट बुक करने के लिए, जिससे कई लोगों के लिए यात्रा व्यवस्था अधिक सुलभ हो जाती है।

IRCTC Agent के लिए पात्रता मापदंड क्या हैं:

आईआरसीटीसी एजेंट बनने के लिए, आपको कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। सुनिश्चित करें कि आपके पास आईआरसीटीसी दिशानिर्देशों के अनुसार Necessary Infrastructure, Staff and Financial Stability है। आवेदन प्रक्रिया के लिए आवश्यक दस्तावेजों का एक सेट तैयार करें, आईआरसीटीसी एजेंट बनने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट निम्नलिखित हैं।

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड (मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए)
  • एक फोटो
  • मोबाइल नंबर और ई-मेल पता
  • बैंक विवरण के लिए एक रद्द चेक (Canceled Cheque) - No Required
  • Certificate of Incorporation (for businesses) - No Required

ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें:

  • Official IRCTC वेबसाइट पर जाएं
  • 'एजेंट पंजीकरण' पर जाएं
  • आवश्यक विवरण पूर्ण रूप से भरें
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  • आईआरसीटीसी द्वारा निर्दिष्ट पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें


सत्यापन प्रक्रिया:

एक बार जब आप अपना आवेदन जमा कर देते हैं, तो आईआरसीटीसी प्रदान की गई जानकारी और दस्तावेजों की समीक्षा करेगा। यदि सब कुछ ठीक है, तो आपका आवेदन processed किया जाएगा, और आप सत्यापन प्रक्रिया से गुजर सकते हैं। इसमें आईआरसीटीसी प्रतिनिधि द्वारा साइट का दौरा शामिल हो सकता है।

समझौते पर हस्ताक्षर:

सफलपूर्वक सत्यापन होने के बाद, आपको आईआरसीटीसी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करना होगा। यह समझौता आईआरसीटीसी एजेंटों के लिए नियम और शर्तों, जिम्मेदारियों और आचार संहिता की रूपरेखा तैयार करता है।

एकीकरण और प्रशिक्षण:

समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद, आपको अपने सिस्टम को आईआरसीटीसी के प्लेटफॉर्म के साथ एकीकृत(integrate) करना होगा। यह सुचारू टिकट बुकिंग प्रक्रियाओं को सुनिश्चित करता है। आईआरसीटीसी आपको अपनी बुकिंग प्रणाली से परिचित कराने के लिए प्रशिक्षण सत्र भी प्रदान कर सकता है।

टिकट बुकिंग शुरू करें:

बधाई हो! एक बार एकीकरण और प्रशिक्षण पूरा हो जाने पर, आप अपने ग्राहकों के लिए ट्रेन टिकट बुक करना शुरू कर सकते हैं। सहज अनुभव के लिए आईआरसीटीसी द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करना याद रखें।

यात्रा उद्योग(travel industry) में रुचि रखने वालों के लिए आईआरसीटीसी एजेंट बनना एक आकर्षक उद्यम हो सकता है। इस चरण-दर-चरण मार्गदर्शिका का पालन करें, और आप सुविधाजनक ट्रेन टिकट बुकिंग सेवाएं प्रदान करने की राह पर होंगे। यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी, बेझिझक इसे उन अन्य लोगों के साथ साझा करें जो आईआरसीटीसी एजेंट बनने में रुचि रखते हों। यात्रा व्यवसाय में आपकी यात्रा के लिए शुभकामनाएँ!

Read More

मंगलवार, 26 दिसंबर 2023

Published दिसंबर 26, 2023 by with 0 comment

YouTube से पैसे कैसे कमाते है, How to earn money from YouTube in Hindi

हेल्लो दोस्तों आज में आप को आपको यूट्यूब के बारे में बताउगा की यूट्यूब से पैसा कैसे कमाते है। यूट्यूब से ऑनलाइन पैसा कमाने का बहुत ही बढ़िया साधन है। आप घर पर बैठे बैठे लाखो रुपए कम सकते है वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के। इससे पहले हम आपको बता दे की यूट्यूब क्या है?

How to earn money from YouTube in Hindi
Read More

शनिवार, 23 दिसंबर 2023

Published दिसंबर 23, 2023 by with 0 comment

Important Points about Goods and Services Tax(GST)

इस ब्लॉग में हम GST से जुड़ी सवाल और जबाब देखेंगे जहां पर हम इतिहास से लेकर और अभी GST में क्या क्या सवाल है उस सभी का सवाल के जवाब देखेंगे। GST से और जुड़ी जानकारी जैसे की GST है तो इन बातों का हमेशा ध्यान रखें , जीएसटी नंबर कैसे मिलेगा? किसको लेना जरूरी है? क्या दस्तावेज़ लगेगा? और GST सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?  ये सब भी लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।

जीएसटी(GST) एक प्रकार का कर है जो वस्तुओं और सेवाओं की बिक्री पर लगाया जाता है जिसे 1 जुलाई 2017 को भारत में लागू किया गया है। इसमें उत्पादन(Production) और वितरण(Distribution) के विभिन्न चरणों में कई कर लगाने के बजाय, जीएसटी उन्हें एक ही कर में शामिल करता है। इसे कर प्रणाली को अधिक सरल बनाने और करों के व्यापक प्रभाव को रोकने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जहां करों को अन्य करों के ऊपर लागू किया जाता है। जीएसटी लागू होने से देश में टैक्स चोरी और भ्रष्टाचार जैसे कई घटनाओं में कमी आएगी।

Important Points about Goods and Services Tax gst

Q: वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सबसे पहले कहा लागू हुआ था ?

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सबसे पहले फ्रांस में लागू किया गया था।

Q: भारत का जीएसटी किस मॉडल पर आधारित है?

भारत का जीएसटी कनाडाई मॉडल पर आधारित है।

Q: भारत में जीएसटी बनाने का प्रस्ताव सर्वप्रथम किसने दिया था ?

भारत में जीएसटी विजय केलकर समिति की प्रस्ताव पर बनाया गया था।

Q: भारत में जीएसटी कब लागू किया गया था?

भारत में जीएसटी 1 जुलाई 2017 को लागू किया गया था

Q: जीएसटी लागू करने वाला पहला राज्य कौन सा था?

जीएसटी लागू करने वाला पहला राज्य असम था।

Q: जीएसटी का ब्रांड एंबेसडर किसको बनाया गया है?

अमिताभ बच्चन को जीएसटी का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है

Q: जीएसटी परिषद का गठन भारत के राष्ट्रपति द्वारा किस साल में किया गया था?

जीएसटी परिषद का गठन भारत के राष्ट्रपति द्वारा सितंबर 2016 में किया गया था।

Q: भारत के राष्ट्रपति ने जीएसटी बिल को कब मंजूरी दी थी?

भारत के राष्ट्रपति ने 8 सितंबर 2016 को जीएसटी बिल को मंजूरी दे दी थी

Q: संसद में जीएसटी बिल पारित होने के दौरान; जीएसटी बिल के पक्ष और विपक्ष में कितने वोट पड़े थे?

संसद में जीएसटी बिल पारित होने के दौरान; जीएसटी बिल के पक्ष में 336 और विपक्ष में 11 वोट पड़े

Q: जीएसटी नहीं भरने वालों को कितने साल की सजा का प्रावधान है?

जीएसटी नहीं भरने वालों को 5 साल की सजा का प्रावधान है

Q: जीएसटी में करों की कितनी दरें हैं?

जीएसटी में करों की 5 दरें हैं यानी 0%, 5%, 12%, 18% और 28%

Q: जीएसटी का उद्देश्य?

  • जीएसटी लागू होने के बाद बिक्री कर, सेवा कर, सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क, वैट, चुंगी कर आदि नहीं रहेंगे।
  • जीएसटी लागू करने के पीछे सबसे बड़ा कारण देश की कर प्रणाली में एकरूपता लाना है।
  • जीएसटी लागू होने के बाद 'टैक्स पर टैक्स' की परंपरा खत्म हो जाएगी

Q: क्या हम घर के पते पर जीएसटी ले सकते हैं?

हाँ, जीएसटी लॉ में ऐसा कोई मेंशन नहीं हैं की जीएसटी के लिए कोई ऑफिस क्या कमर्शियल जगह ही होना चाहिए, इसका मतलब हम घर के एड्रेस पर जीएसटी ले सकते हैं।

लेकिन आपका बिज़नेस दूसरी जगह है तो परेशानी हो सकती हैं। इससे बचने लिए जीएसटी में Additional Place of Business को जोड़ सकते है जहां आप बताते है की मेरा बिज़नेस से समन्धित काम इस पते पर करता हूँ जैसे की ऑफिस, मनुफेक्टर यूनिट इत्यादि।

Q: पार्टनरशिप जीएसटी के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरुरत होती हैं।

  • PAN Card of the Firm
  • Partnership Deed Scanned Copy
  • All Partner Personal info and photograph in JPEG format
  • Authorisation Letter on One Partner Name
  • Business Place proof like electricity bill with NOC Letter
  • Jurisdiction of GST under state and central
  • Aadhar Authentication of one Partner
  • TRN No

Useful Links

GST है तो इन बातों का हमेशा ध्यान रखें 

जीएसटी नंबर कैसे मिलेगा? किसको लेना जरूरी है? क्या दस्तावेज़ लगेगा? 

GST सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?  


Read More

मंगलवार, 19 दिसंबर 2023

Published दिसंबर 19, 2023 by with 0 comment

GST है तो इन बातों का हमेशा ध्यान रखें XX Mistake XX || Important Point Of GST Registration

 हेलो फ्रेंड, आप में से कई लोगो के पास GST होगा ये फिर GST का रजिस्ट्रेशन कर चुके होंगे। अगर आपके पास GST आ चूका है तो आपको इन बातो को ध्यान रखना बहुत जरुरी हो गया हैं जो आप इस ब्लॉग में पढ़ने वाले हो।

कई लोग GST ले लेते है पर उस से जुड़े रूल को भूल जाते है या इग्नोर कर देते है। यहां तक की लोगो को पता भी नहीं होता हैं की GST लेने के बाद हमें कौन कौन से बातो को ध्यान में रखना होता हैं।

GST है तो इन बातों का हमेशा ध्यान रखें, Mistake, Important Point Of GST Registration

Sign Board: GST लेने के बाद ऑफिस या शॉप के बाहर GST नंबर लगाना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता हैं इसके लिए आप Sign Board लगा सकते है या पेंट से GST नंबर लिखवा सकते हैं।

gst mistake sign board


Framing of Certificate:
GST डिपार्टमेंट वाले आपके GST Sign Board के साथ साथ GST सर्टिफिकेट को भी देखते हैं तो इसके लिए आपने GST का सर्टिफिकेट को फ्रेम करवा कर अपने शॉप या ऑफिस में लगाना होता हैं।
 

gst framing of certificate mistake

Business Current Account: GST नंबर मिलने पर करंट अकाउंट ओपन करवाना चाहिए। अगर आप सेविंग अकाउंट से बिज़नेस कर हरे है तो उसे करंट अकाउंट में बदल दे। कई लोग पर्सनल करंट अकाउंट ओपन करवाते हैं पर ऐसा नहीं करना चाहिए बिज़नेस के लिए सिर्फ बिज़नेस करंट अकाउंट ओपन करवाना चाहिए।

gst me business current account is important

Files: एक कंपनी में फाइलों का एक महत्वपूर्ण रोल होता है, इसलिए परचेस बिल, फिक्स्ड एसेट्स, एक्सपेंसेस के लिए फाइल बनाना चाहिए। जैसे की गस्त और बिना जस्ट के स्लिप को परचेस फाइल में रख सके और फीक्सड एसेट्स के बिल को फिक्सड एसेट्स के फाइल में जैसे की कंप्यूटर, मोबाइल, AC बिल 

files for gst mistake

Monthly Returns: GST की मंथली दो रिटर्न जाती है ये काफी लोगो को पता भी नहीं होता हैं। इसमें पहली रिटर्न जाती है GSTR-1 के लिए जो सेल्स लिए होता हैं, जिसकी लास्ट डेट महीने की 11 तारीख होती हैं और मिस होने पर 20 से 50 रुपए लेट फ़ीस लगता हैं। फिर 20 तारीख को GSTR-3B भरना पड़ता है जिसमे परचेज का इनपुट इसमें भी लेट होने पर लेट फीस लगता हैं।

ये कुछ बाते थी जिसको GST लेने और लेने के बाद हमें ध्यान रखनी होती है

Read More

रविवार, 17 दिसंबर 2023

Published दिसंबर 17, 2023 by with 0 comment

GST सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें? How to Download GST certificate In Hindi

हेल्लो दोस्तों आज इस ब्लॉग में हम GST सर्टिफिकेट डाउनलोड करना सीखेंगे। हम इस ब्लॉग में पढ़ चुके है की GST का रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं। आप इस  ब्लॉग पर जाकर पूरी डिटेल्स देख सकते हैं।

GST Number लेने के बाद सिर्फ नंबर से काम नहीं चलता हैं हमें GST Certificate की भी आवश्कता होती हैं और हमें पता नहीं होता है की GST Certificate कैसे डाउनलोड करें। अब सवाल आता है की GST Certificate का काम क्या होता हैं और हमें इस सर्टिफिकेट को डाउनलोड कियो करना चाहिए। ये सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर आप अपने शॉप, ऑफिस में लगा सकते हैं, जब कभी आपको लोन का जरुरत पड़ता है तब भी लोन सर्टिफिकेट की जरुरत पड़ती हैं।

how to download gst certificate in hindi

अब हम स्टेप वाइज पढ़ते है की GST कैसे डाउनलोड करें।

Step 1: सबसे पहले आप कोई सा भी ब्राउज़र या गूगल ओपन कर के इस यूआरएल https://www.gst.gov.in/ को ओपन करे।

Step 2: GST की वेबसाइट ओपन होने के बाद राइट साइड में लॉगिन बटन दिखेगा। इस लॉगिन बटन को क्लिक कर अपने लॉगिन पासवर्ड से लॉगिन कर ले उसके बाद ही आप GST Certificate डाउनलोड कर सकते हैं।

Step 3: इस स्टेप में आप फाइनली सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। लॉगिन करने के बाद आपके पास दो तरीके है सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए।

एक तरीका ये है की आप मैन मेनू में जाकर Services >> User Services >> View/Download Certificates पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

दूसरा आप प्रोफाइल पेज को ओपन कर सकते हैं जहां आपको लेफ्ट साइड में Quick Links में My Registration Certificate पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

GST सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें, How to Download GST certificate In Hindi


Useful Links:
Read More

शनिवार, 16 दिसंबर 2023

Published दिसंबर 16, 2023 by with 0 comment

जीएसटी नंबर कैसे मिलेगा? किसको लेना जरूरी है? क्या दस्तावेज़ लगेगा? Procedure to register in GST in Hindi

जीएसटी(GST) एक प्रकार का कर है जो वस्तुओं और सेवाओं की बिक्री पर लगाया जाता है। इसमें उत्पादन(Production) और वितरण(Distribution) के विभिन्न चरणों में कई कर लगाने के बजाय, जीएसटी उन्हें एक ही कर में शामिल करता है। इसे कर प्रणाली को अधिक सरल बनाने और करों के व्यापक प्रभाव को रोकने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जहां करों को अन्य करों के ऊपर लागू किया जाता है।

सरल शब्दों में, जीएसटी एक एकीकृत कर की तरह है जो किसी उत्पाद या सेवा की निर्माता(Manufacturer) से उपभोक्ता तक पहुंचने के Stage को कवर करता है। उत्पादन और वितरण श्रृंखला में शामिल व्यवसाय अपनी बिक्री पर जीएसटी एकत्र करते हैं और इसे सरकार को भेजते हैं। इस तरह, जीएसटी का उद्देश्य दोहरे प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना और एक ही उत्पाद या सेवा पर दोहरे मापदंड से बचना है।

जीएसटी नंबर कैसे मिलेगा? किसको लेना जरूरी है? क्या दस्तावेज़ लगेगा?
Read More

रविवार, 3 सितंबर 2023

Published सितंबर 03, 2023 by with 0 comment

G20 क्या है और इसका उद्देश्य क्या है?

जी20 समिट एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मंच है जो वैश्विक आर्थिक मुद्दों को संबोधित करने के लिए दुनिया की प्रमुख शक्तिशाली देशों को एक साथ लाता है। 1997 के एशियाई वित्तीय संकट के बाद गठित, G20 वैश्विक आर्थिक समन्वय(Global Economic Coordination) और सहयोग(Cooperation) के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में विकसित हुआ है और साल 1999 में इसकी स्थापना की गई।

g20 kya hota hai


Read More

शनिवार, 2 सितंबर 2023

Published सितंबर 02, 2023 by with 0 comment

अमेज़न सेलर(Amazon Seller) कैसे बने। अमेज़न पर सामान कैसे बेचे।

हैल्लो फ्रेंड आज में आपको पूरी डिटेल में बताऊंगा की  अमेज़न सेलर कैसे बन सकते हैं। इस ब्लॉग को बनाने का मकसद यह है की अमेज़न आज  सबसे बड़ा ऑनलाइन मार्किट प्लेस है जिसके जरिये आप सामान बेच कर काफी आमदनी कमा सकतें हैं। आज इंडिया में सबसे ज्यादा शॉपिंग अमेज़न से ही किया जाता हैं ऐसे में आप अमेज़न पर स्टोर बना कर सामान बेच सकते।

अमेज़न पर सामान बेचने के लिए निम्लिखित चीजों की जरुरत पड़ेगी

  1. मोबाइल नंबर
  2. ईमेल
  3. GST नंबर
  4. PAN Card
  5. बैंक अकाउंट
जैसे की हम सब जानते है अमेज़न पर सामान बेचने के लिए अमेज़न सेलर अकाउंट ओपन  करना होता हैं। तो अमेज़न सेलर अकाउंट बनाने लिए इस लिंक (अमेज़न सेलर अकाउंट बनाने के क्लिक करेंपर क्लिक करें। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप निचे दिया हुआ इमेज दिखेगा। इसके बाद आप Start Selling पर क्लिक करें।
Read More

बुधवार, 31 मई 2023

Published मई 31, 2023 by with 0 comment

12वीं कक्षा के बाद छात्रों के लिए क्या-क्या नए अवसर|| 12th के बाद क्या करें और कैसे बेहतर करियर बनाएं

एक छात्र के लिए कक्षा 12वीं पास करना एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। कक्षा 12वीं पास कर छात्र अपनी स्कूली शिक्षा के पूरा करता है और विभिन्न नए अवसरों की और अग्रसर होता है। इस ब्लॉग में, हम उच्च शिक्षाव्यावसायिक पाठ्यक्रमों और करियर के अवसरों पर ध्यान देने के साथ 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद छात्रों के लिए उपलब्ध असंख्य विकल्पों के बारे में बात करेंगे।

12वीं कक्षा के बाद छात्रों के लिए क्या-क्या नए अवसर||

Read More

लोकप्रिय पोस्ट