शनिवार, 16 दिसंबर 2023

Published दिसंबर 16, 2023 by with 0 comment

जीएसटी नंबर कैसे मिलेगा? किसको लेना जरूरी है? क्या दस्तावेज़ लगेगा? Procedure to register in GST in Hindi

जीएसटी(GST) एक प्रकार का कर है जो वस्तुओं और सेवाओं की बिक्री पर लगाया जाता है। इसमें उत्पादन(Production) और वितरण(Distribution) के विभिन्न चरणों में कई कर लगाने के बजाय, जीएसटी उन्हें एक ही कर में शामिल करता है। इसे कर प्रणाली को अधिक सरल बनाने और करों के व्यापक प्रभाव को रोकने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जहां करों को अन्य करों के ऊपर लागू किया जाता है।

सरल शब्दों में, जीएसटी एक एकीकृत कर की तरह है जो किसी उत्पाद या सेवा की निर्माता(Manufacturer) से उपभोक्ता तक पहुंचने के Stage को कवर करता है। उत्पादन और वितरण श्रृंखला में शामिल व्यवसाय अपनी बिक्री पर जीएसटी एकत्र करते हैं और इसे सरकार को भेजते हैं। इस तरह, जीएसटी का उद्देश्य दोहरे प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना और एक ही उत्पाद या सेवा पर दोहरे मापदंड से बचना है।

जीएसटी नंबर कैसे मिलेगा? किसको लेना जरूरी है? क्या दस्तावेज़ लगेगा?

GST किसके लिए जरूरी है

  1. आप कोई भी सामान(Goods) बेचते है और कुल सेल एक साल में 40,000 लाख से ऊपर हैं।
  2. आप कोई भी सेवा(Services) देते है और कुल सेल एक साल में 20,000 लाख से ऊपर है।
  3. अगर आप एक स्टेट से दूसरे स्टेट(Inter-State) सामान सेल करना चाहते है, इसमें टर्नओवर मायने नहीं रखता है।
  4. ऑनलाइन सामान बेचने पर।

GST रजिस्ट्रेशन  के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट।

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. मोबाइल नंबर
  4. ईमेल
  5. पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  6. बिज़नेस नाम एंड एड्रेस
  7. बिज़नेस एड्रेस
  8. HSN/SAC Code ऑफ़ बिज़नेस - आपका बिज़नेस किस केटेगरी में आता है

ये सारे डॉक्यूमेंट तैयार करने के बाद आप GST के रजिस्ट्रेशन के लिए तैयार है। GST का रजिस्ट्रेशन फ्री होता है इसके लिए आपको पैसे देने नहीं होते हैं।

GST का रजिस्ट्रेशन कैसे करें।

GST का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको इस यूआरएल https://www.gst.gov.in/ पर जाना होगा। इस URL के ओपन होने पर आप नई रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें

Services > Registration > New Registration

इसके बाद New Registration के चेक बॉक्स पर चेक कर के फॉर्म भरना शुरू कर दे।

  1. I am a में Taxpayer सेलेक्ट के लें।
  2. State / UT में अपना State सेलेक्ट के लें। like Delhi, Mumbai etc
  3. District में अपना District सेलेक्ट के लें।
  4. Legal Name of the Business (As mentioned in PAN) में अपना नाम पैन कार्ड के अनुसार डाल लें।
  5. Permanent Account Number (PAN) में पैन कार्ड नंबर डालें।
  6. Email Address में ईमेल डालें।
  7. Mobile Number में मोबाइल डालें।
  8. अंत में Captcha Code डाल कर Proceed पर क्लिक कर दे।
gst kaise registration kare

अब आपके द्वारा दीये हुए मोबाइल नबंर और ईमेल पर OTP आएगा उस OTP को डाल कर प्रोसीड पर क्लिक कर दे।

gst me mobile number or emial id requid hai

आपका एक TRN नंबर बन जायेगा जिसको टेम्प्रररी नंबर भी बोलते है। इस नंबर को सेव कर के रख ले आगे फॉर्म भरने में प्रॉब्लम नहीं आएगा। इसके बाद Proceed पर क्लिक कर के आगे बढ़ जाये।

trn number kya hota hai temporary reference number

अब TRN नंबर डालने का ऑप्शन आ जायेगा इसमें आप TRN नंबर डाल कर Proceed पर क्लिक कर दे। प्रोसीड पर क्लिक करने के बाद दुबारा OTP का स्क्रीन ओपन हो जायेगा, इसमें आप OTP डाल कर प्रोसीड पर क्लिक कर दे। अब GST के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड के लिए फॉर्म ओपन होगा आप डाक्यूमेंट्स को प्रिंट स्क्रीन कर के रख ले। एक बार TRN नंबर जेनेरेट होने के बाद 15 दिन बाद Expire हो जाता हैं। एक बार डॉउमेंट तैयार होने के बाद Action पर क्लिक कर आगे बढ़े।

trn number for gst expire

Section 1: Business Details

अब आपको GST के रजिस्ट्रशन के लिए बिज़नेस डिटेल्स डालनी जिसमे

Trade Name: इसमें आपको बिज़नेस या शॉप का नाम डालना हैं।

Constitution of Business: इसमें बिज़नेस का टाइप डालना है जैसे की प्राइवेट लिमिटेड, पार्टनरशिप आदि।

Additional Trade Name: अगर बिज़नेस एक से ज्यादा नाम से करते है तो इसमें दूसरा नाम डाल सकते हैं।

Are you applying for registration a casual taxable person: अगर एक स्टेट से दूसरे स्टेट में कभी कभी सामान बेचते है तो इसको इनेबल करना होता हैं।

Option For Composition: GST में दो स्कीम होती है एक कम्पोजीशन और दूसरा रेगुलर, आप इसमें कोई एक चुन सकते हैं।

Reason to obtain registration: आप GST किस लिए लेना चाहते हो जैसे की एक स्टेट से दूसरे स्टेट सामान बेचना है या ऑनलाइन आदि।

Date of commencement of Business: बिजनेस स्टार्ट डेट

Indicate Existing Registrations: अगर आपके पास दूसरे तरह का रजिस्ट्रेशन है तो इसमे डाल सकते है।

बाकि डिटेल छोड़ कर सेव एंड कंटिन्यू पर क्लिक कर आगे बढ़ जाये।

gst me business ki detail kaise dale

Section 2: Promoter/Partners

इस फॉर्म में आपको पार्टनर या प्रमोटर की डिटेल डालनी हैं। ये बहुत ही आसान फॉर्म है आप आराम से भर सकते है। इसमें Personal Information, Identity Information, Residential Address और फ़ोन अपलोड कर के सेव एंड कंटिन्यू पर क्लिक कर दे।

proprietor and partner details for gst

आप (Proprietor) का एड्रेस भर दे। 

proprietor and partner details for gst

यह पर आप पासपोर्ट साइज का फोटो अपलोड करे या कैमरा से फोटो क्लिक कर अपलोड कर दे। आपके फोटो का साइज 100 KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए। अंत में को इनेबल(Yes) कर के सेव और कंटिन्यू पर क्लिक कर दे। 

proprietor and partner details for gst
Section 3: Authorized Signatory

इस सेक्शन में आप Primary Authorized Signatory को चेक कर दे। पार्टनरशिप और प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बना रहे है तो इस सेक्शन में आपको पूरा फॉर्म Authorized Signatory डिटेल्स के साथ भरना पड़ता हैं।

Authorized Signatory kab bharna padta hai

Section 4: Authorized Representative

इस सेक्शन में Do you have any Authorized Representative बटन को इनेबल कर सकते है जब आपके बिज़नेस में कोई दूसरा रिप्रेजेन्टेटिव हो या फिर इसे डिफ़ॉल्ट छोड़ कर सेव एंड कंटिन्यू के बटन को क्लिक कर दे।

what is Authorized Representative in gst
Section 5: Principal Place of Business

इस सेक्शन में अपने बिजनेस का एड्रेस भरना है जैसे Building or Flat No, Street, City, State, District, Pin code, Sector भरे। इस सेक्शन में State Jurisdiction बहुत इम्पोर्टेन्ट हैं इसे आप इंटरनेट से देख कर भर सकते हैं। साथ ही आपको एड्रेस प्रूफ देना होगा जहा आप बिज़नेस कर रहे है आप डॉक्यूमेंट टाइप को सेलेक्ट कर के डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी अपलोड कर दे।

उदाहरण के लिए अगर आपका बिज़नेस रेंट पर है तो आपको एक रेंट एग्रीमेंट और इलेक्ट्रॉनिक बिल लगता हैं।

Principal Place of Business in gst in hindi

यहां बिज़नेस का नेचर को सेलेक्ट करना है की आप किस प्रकार का बिज़नेस करना चाहते हैं जैसे की ऑनलाइन बिज़नेस, होलसेल, इम्पोर्ट इत्यादि और बाकि ऑप्शन को छोड़ कर सेव और कंटिन्यू को क्लिक कर आगे बढ़ जाये।

nature of business in gst in hindi
Section 6: Goods and Services

यहां आप उन वस्तुओं या सेवाओं का चयन कर सकते हैं जिन्हें आप बेचना चाहते हैं। यहां पर आप पांच माल या सर्विसेस की एंट्री कर सेव एंड कंटिन्यू पर क्लिक कर दे। 

Goods and Services kaise select kare
Section 7: Aadhaar Authentication

अब आपको अपने आधार कार्ड के मोबाइल नंबर से ऑथेंटिकेट करना हैं। Proprietor के केस में अपने नाम को चेक कर सेव एंड कंटिन्यू पर क्लिक कर दे।

aadhaar authentication in gst

यहां पर आपको ये कन्फर्म करना होता है की जो आपने इनफार्मेशन भरा है वो सब सही है जैसे ही आप कन्फर्म करते है आपके सामने एक OTP का फॉर्म आएगा उस में OTP भर के Validate OTP पर क्लिक करें। OTP Validate होते ही सिस्टम आपके पुरे डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करेगी उसके बाद ARN नंबर आपके रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर पर भेज देगा।

how to create gst number for online selling

सभी फॉर्म सक्सेस होने के बाद आपने मेल पर एक लिंक आएगा उस लिंक पर क्लिक कर आधार ऑथेंटिकेशन को पूरा कर सकते हैं। 


Useful Links

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, Please let me know

लोकप्रिय पोस्ट