Others लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Others लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 10 सितंबर 2023

Published सितंबर 10, 2023 by with 0 comment

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट HSRP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करवाए।

हेल्लो फ्रेंड इस ब्लॉग में हम सीखेंगे की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट हम कैसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं, कैसे अपने वाहन पर लगवा सकते हैं।

हर स्टेट में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य हो गया हैं अगर आप इसे नहीं लगवाते है तो आपको चालान का सामना करना पड़ सकता और ये आपके वाहन को भी सुरक्षित रखता हैं ये आप किसी भी वाहन के लिए बुक कर सकते हैं जैसे बाइक, कर इत्यादि।

चलो अब देखते है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे बुक कर इसके लिए आप किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लें और इस लिंक https://bookmyhsrp.com/ को ओपन करें इसके बाद आपको कुछ ऐसा स्क्रीन देखेगा।

High security number plate online registration

अब आपको High Security Registration Plate With Colour Sticker Book पर क्लिक करना है जिसके बाद बुकिंग डिटेल्स खुल जायेगा यहां पर आप स्टेट, रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर, इंजन नंबर, केप्टचा डाल कर क्लिक हेअर पर क्लिक करें।

नोट : चेचिस नंबर और इंजन नंबर में लास्ट के 5 नंबर ही डालने होते हैं

High security number plate online registration in hindi

Click Here पर क्लिक करते ही आपके वाहन की डिटेल खुल कर आ जायेगा जैसे किस तारीख को वाहन ख़रीदा, वाहन टाइप, वाहन केटेगरी आदि। यहां पर अपने वाहन की केटेगरी चुन ले जैसे स्कूटर, मोटर साइकिल 
  
delhi bike number plate online booking

इसके निचे आपको कांटेक्ट इनफार्मेशन दिखेगा जैसे ओनर का नाम, मोबाइल नंबर, बिलिंग एड्रेस। यहां पर आप वाहन के ओनर का नाम, मोबाइल और बिलिंग एड्रेस डाल कर Next पर क्लिक कर दे।

delhi High security number plate online registration in hindi

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आयेग उस OTP को डाल कर Next पर क्लिक कर दे।

delhi bike number plate online booking in hindi

यहां पर आपसे High Security Registration Plate के डिलीवरी के बारे में पूछेगा की आप होम डिलीवरी करवा चाहते हो या डीलर के पास। अगर आप होम डिलीवरी को चुनते है तो आपको 125 रुपए एक्स्ट्रा देने होते हैं पहले हम होम डिलीवरी को चुन कर आगे बढ़ते है।

High security number plate online registration in hindi

होम डिलीवरी के लिए पहले अपना Pincode वेरीफाई करें इसमें ये चेक किया जाया है की नंबर प्लेट आपके घर तक डिलीवर हो पायेगा या नहीं। अगर पिनकोड उपलब्ध है तो ही आपने घर पर नंबर प्लेट पहुंच पायेगा। यहां पर होम डिलीवरी के लिए घर ही पूरी डिटेल डाल कर Next पर क्लिक कर दे।
High security number plate online home delivery in hindi

यहां पर आप आपने हिसाब से एक डेट और टाइम चुन ले उसी समय आपको नंबर प्लेट डिलीवर कर दिया जायेगा। इसके बाद Confirm and Proceed पर क्लिक करें।

how to appointment for High security number plate online registration in hindi

यहां पर आपको पूरी डिटेल के साथ कितना पैसे देना है सारी डिटेल दिख जायेगा साथ ही सारी डिटेल को वेरीफाई कर अपने मोबाइल नंबर डाल दे और Pay Online पर क्लिक कर दे। 

High security number plate online payment

अपना पेमेंट ऑप्शन चुन कर पेमेंट कर दे। 

High security number plate online payment

ऐसे आपको रिसीप्ट मिलेगा इसको रिफरेन्स के लिए संभाल कर रखें। 
High security number plate online payment receipt


Read More

रविवार, 3 सितंबर 2023

Published सितंबर 03, 2023 by with 0 comment

G20 क्या है और इसका उद्देश्य क्या है?

जी20 समिट एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मंच है जो वैश्विक आर्थिक मुद्दों को संबोधित करने के लिए दुनिया की प्रमुख शक्तिशाली देशों को एक साथ लाता है। 1997 के एशियाई वित्तीय संकट के बाद गठित, G20 वैश्विक आर्थिक समन्वय(Global Economic Coordination) और सहयोग(Cooperation) के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में विकसित हुआ है और साल 1999 में इसकी स्थापना की गई।

g20 kya hota hai


Read More

बुधवार, 31 मई 2023

Published मई 31, 2023 by with 0 comment

12वीं कक्षा के बाद छात्रों के लिए क्या-क्या नए अवसर|| 12th के बाद क्या करें और कैसे बेहतर करियर बनाएं

एक छात्र के लिए कक्षा 12वीं पास करना एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। कक्षा 12वीं पास कर छात्र अपनी स्कूली शिक्षा के पूरा करता है और विभिन्न नए अवसरों की और अग्रसर होता है। इस ब्लॉग में, हम उच्च शिक्षाव्यावसायिक पाठ्यक्रमों और करियर के अवसरों पर ध्यान देने के साथ 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद छात्रों के लिए उपलब्ध असंख्य विकल्पों के बारे में बात करेंगे।

12वीं कक्षा के बाद छात्रों के लिए क्या-क्या नए अवसर||

Read More

बुधवार, 26 मई 2021

Published मई 26, 2021 by with 0 comment

अब बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

इस ब्लॉग में आप सीखेंगे की बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें। पहले आप आधार कार्ड बिना मोबाइल नंबर से डाउनलोड नहीं कर सकते थे यहां पर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना जरुरी होता था जिससे आप ओटीपी प्राप्त कर सके। आप इस ब्लॉग के ध्यान से पढ़े जिससे आप बिना मोबाइल के  आधार कार्ड डाउनलोड कर सके।

Step 1: आधार  कार्ड डाउनलोड के लिए सबसे पहले इस https://uidai.gov.in/  लिंक पर क्लिक करें इसके बाद आप आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। ये वेबसाइट आपको कुछ इस तरह दिखेगी।



Step 2: इसके बाद के मेनू My Aadhaar पर क्लिक करे उसके बाद आपको ओर भी मेनू देखेगा उसमे से आप Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करें।




Step 3: यहां आपको Aadhaar Number, Virtual ID, EID की जरूरत होगी आप इसमें से किसी एक का नंबर डाल  सकते है। यहां पर आपको आधार कार्ड नंबर से प्रोसेस बता रहा हूँ क़्योकी आधार कार्ड का नंबर सभी को पता होता हैं।

1.      सबसे पहले आप 12 नंबर का आधार कार्ड का नंबर एंटर करें।

2.      Security code एंटर करें।

3.      My mobile number is not registered का एक चेक बॉक्स हैं इस चेक बॉक्स को चेक करे। आपने नया मोबाइल नंबर एंटर करें इस नए नबंर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा आप इस ओटीपी नंबर तो ओटीपी के टेक्स्ट बॉक्स में एंटर कर के सबमिट पर क्लिक करे।




Step 4: इसके बाद आपको आधार कार्ड का प्रिवीऊ दिखाया जायेगा और एक Make payment का बटन होगा आप इस बटन पर क्लिक करे।




Step 5: जो आपको पेमेंट पेज पर लेकर जायेगा आप यहां पर Credit card, Debit card UPI के द्वारा पेमेंट कर सकते है इसके लिए आपसे 50 रुपए का चार्ज लिया जायेगा।




Step 6: अगर आप पेमेंट सफलता पूर्वक कर लेते है तो आपको एक Transaction successful का पेज जियेगा जिसमे आप Transaction ID और Receipt number देख सकते हैं। आप इस रिसीप्ट को सात दिनों तक संभाल कर रखे क़्योकी जो आपने आधार कार्ड के लिए आर्डर किया है इसको एड्रेस पर आने में कम से कम सात दिन लग जाते है। अगर आपका आधार कार्ड सात से दस दिन में नहीं आता है तो आप इस लिंक https://resident.uidai.gov.in/check-reprint-status पर क्लिक कर इसका स्टेटस देख सकते है।


हिंदी में और जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। 

Google Blogger के URL को दूसरे URL में कैसे Redirect करें ||

Google Analytics से अकाउंट को कैसे डिलीट करें||

कम बजट में पैसे बचाने के 10 सरल उपाय

Amazon Seller कैसे बने, क्या फी है ?

AWS क्या है।(What is AWS)

Amazon Kindle क्या है ? और इससे घर बैठे पैसे कैसे कमाए।

ऑनलाइन काम करने का पावरफुल आइडिया जिसे आप पार्ट टाइम या फुल कर सकते है।

अब बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?


Read More

मंगलवार, 25 मई 2021

Published मई 25, 2021 by with 0 comment

AWS क्या है।(What is AWS)

 AWS एक comprehensive, secure cloud computing प्लेटफॉर्म है जो अमेज़न के द्वार संचालित किया जाता है। इसके जरिये आप अपने बिजनेस और बड़े पैमाने के उद्योग को उचाईयों  तक पंहुचा सकते है। इसका इस्तेमाल करके आप अपने घर पर बैठ कर रिमोट कंप्यूटर के द्वार आपने डाटा को स्टोर, मैनेज और प्रोसेस कर सकते है।

साधारण भाषा में समझे तो ये इंटरनेट पर एक स्पेस प्रोवाइड करता है जिस पर आप अपने डाटा को सुरक्षित रख सकते है। इसके लिए अमेज़न कुछ चार्ज भी लेता है।

AWS तीन तरह के क्लाउड सर्विस देता है जैसे की Infrastructure as a Service (IaaS), Platform as a Service (PaaS), Software as a Service (SaaS). ये सारी सर्विस आप AWS से ले सकते है। यहां मैं आपको बता दू की AWS कि तरह बहुत सारी कंपनिया है जो क्लाउड सर्विस प्रोवाइड कराती है। ये कंपनी है Microsoft Azure, GCP, Oracle, IBM, VmWare.


AWS को इस्तेमाल कियो करना चाहिए।(Why AWS?)

  • AWS में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है तथा इसमें कोई अग्रीमेंट नहीं होता है।
  • AWS के पास उच्च क्षमता वाले सर्वर है जो ट्रैफिक को काफी सरलता से हैंडल कर सकता है।
  • आप जितने स्पेस का इस्तेमाल करते है उतने का ही पैसे देना होता है।


AWS के द्वारा दी जाने वाली सर्विस।

  • Amazon elastic compute cloud
  • Amazon simple storage service S3
  • Amazon relational database service
  • AWS migration hub
  • Amazon virtual private cloud
  • Amazon AI

AWS पर आप अकाउंट बना कर उसके सर्विस को 12 महीने के लिए इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा।

Step 1: AWS पर अकाउंट बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://portal.aws.amazon.com/billing/signup#/start



Step 2: अकाउंट बनाने के लिए सभी Text feild को भर दे और Continue पर क्लिक करे।

Step 3: Contact information को भरे इसमें आपसे अकाउंट टाइप, फ़ोन नंबर, एड्रेस, सिटी पूछा जायेगा आप इसे सफलता पूर्वक भर दे। उसके बाद Create account and continue पर क्लिक करे।

Step 4: आपको अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए क्रेडिट और डेबिट कार्ड से 2 रुपए का पेमेंट करना होता जो बाद में आपको वापस मिल जायेगा।

Step 5: आप यहां प्लान को चुन सकते है जिसमे बेसिक प्लान बिल्कुल  फ्री है।




Read More

लोकप्रिय पोस्ट