Blogger लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Blogger लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 10 सितंबर 2023

Published सितंबर 10, 2023 by with 0 comment

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट HSRP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करवाए।

हेल्लो फ्रेंड इस ब्लॉग में हम सीखेंगे की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट हम कैसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं, कैसे अपने वाहन पर लगवा सकते हैं।

हर स्टेट में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य हो गया हैं अगर आप इसे नहीं लगवाते है तो आपको चालान का सामना करना पड़ सकता और ये आपके वाहन को भी सुरक्षित रखता हैं ये आप किसी भी वाहन के लिए बुक कर सकते हैं जैसे बाइक, कर इत्यादि।

चलो अब देखते है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे बुक कर इसके लिए आप किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लें और इस लिंक https://bookmyhsrp.com/ को ओपन करें इसके बाद आपको कुछ ऐसा स्क्रीन देखेगा।

High security number plate online registration

अब आपको High Security Registration Plate With Colour Sticker Book पर क्लिक करना है जिसके बाद बुकिंग डिटेल्स खुल जायेगा यहां पर आप स्टेट, रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर, इंजन नंबर, केप्टचा डाल कर क्लिक हेअर पर क्लिक करें।

नोट : चेचिस नंबर और इंजन नंबर में लास्ट के 5 नंबर ही डालने होते हैं

High security number plate online registration in hindi

Click Here पर क्लिक करते ही आपके वाहन की डिटेल खुल कर आ जायेगा जैसे किस तारीख को वाहन ख़रीदा, वाहन टाइप, वाहन केटेगरी आदि। यहां पर अपने वाहन की केटेगरी चुन ले जैसे स्कूटर, मोटर साइकिल 
  
delhi bike number plate online booking

इसके निचे आपको कांटेक्ट इनफार्मेशन दिखेगा जैसे ओनर का नाम, मोबाइल नंबर, बिलिंग एड्रेस। यहां पर आप वाहन के ओनर का नाम, मोबाइल और बिलिंग एड्रेस डाल कर Next पर क्लिक कर दे।

delhi High security number plate online registration in hindi

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आयेग उस OTP को डाल कर Next पर क्लिक कर दे।

delhi bike number plate online booking in hindi

यहां पर आपसे High Security Registration Plate के डिलीवरी के बारे में पूछेगा की आप होम डिलीवरी करवा चाहते हो या डीलर के पास। अगर आप होम डिलीवरी को चुनते है तो आपको 125 रुपए एक्स्ट्रा देने होते हैं पहले हम होम डिलीवरी को चुन कर आगे बढ़ते है।

High security number plate online registration in hindi

होम डिलीवरी के लिए पहले अपना Pincode वेरीफाई करें इसमें ये चेक किया जाया है की नंबर प्लेट आपके घर तक डिलीवर हो पायेगा या नहीं। अगर पिनकोड उपलब्ध है तो ही आपने घर पर नंबर प्लेट पहुंच पायेगा। यहां पर होम डिलीवरी के लिए घर ही पूरी डिटेल डाल कर Next पर क्लिक कर दे।
High security number plate online home delivery in hindi

यहां पर आप आपने हिसाब से एक डेट और टाइम चुन ले उसी समय आपको नंबर प्लेट डिलीवर कर दिया जायेगा। इसके बाद Confirm and Proceed पर क्लिक करें।

how to appointment for High security number plate online registration in hindi

यहां पर आपको पूरी डिटेल के साथ कितना पैसे देना है सारी डिटेल दिख जायेगा साथ ही सारी डिटेल को वेरीफाई कर अपने मोबाइल नंबर डाल दे और Pay Online पर क्लिक कर दे। 

High security number plate online payment

अपना पेमेंट ऑप्शन चुन कर पेमेंट कर दे। 

High security number plate online payment

ऐसे आपको रिसीप्ट मिलेगा इसको रिफरेन्स के लिए संभाल कर रखें। 
High security number plate online payment receipt


Read More

रविवार, 3 सितंबर 2023

Published सितंबर 03, 2023 by with 0 comment

G20 क्या है और इसका उद्देश्य क्या है?

जी20 समिट एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मंच है जो वैश्विक आर्थिक मुद्दों को संबोधित करने के लिए दुनिया की प्रमुख शक्तिशाली देशों को एक साथ लाता है। 1997 के एशियाई वित्तीय संकट के बाद गठित, G20 वैश्विक आर्थिक समन्वय(Global Economic Coordination) और सहयोग(Cooperation) के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में विकसित हुआ है और साल 1999 में इसकी स्थापना की गई।

g20 kya hota hai


Read More

सोमवार, 29 मई 2023

Published मई 29, 2023 by with 0 comment

Google Blogger के URL को दूसरे URL में कैसे Redirect करें ||

हैलो फ्रेंड, आज में आपको ब्लॉगर के बेस्ट फीचर के बारे में बताऊंगा जो आपके ब्लॉग की खूबसूरती बढ़ा देगा। जब आप कभी गूगल ब्लॉगर में ब्लॉग बनाते हो तो आपके URL में blogger.com जाता है जो देखने में थोड़ा अच्छा नहीं लगता हैं। अगर आप एक अच्छा ब्लॉगर बनना चाहते हो तो आपके पास एक अच्छा सा URL होना चाहिए जिससे आपकी पहचान गूगल पर सही से हो सकें। ये URL आप godaddy से खरीद सकते हैं। तो आपक ब्लॉगर से Custom URL पर Redirect होना चाहते है तो कृप्या कर ब्लॉग को अंत तक पढ़े।

Google Blogger के URL को दूसरे URL में कैसे Redirect करें

Read More

शनिवार, 27 मई 2023

Published मई 27, 2023 by with 0 comment

Google Analytics से अकाउंट को कैसे डिलीट करें||

इस पोस्ट के द्वारा आप Google Analytics से आकउंट को  कैसे डिलीट करें ये आप सिखने वाले हैं तो कृपया कर पुरे पोस्ट को ध्यान से समझे |

सबसे पहले इस https://analytics.google.com/analytics/web/ लिंक को ओपन कर लें आप उस Gmail अकाउंट से Login करें जहा पर आपका Google Analytics बना हुआ हैं। इसके बाद आपको लेफ्ट में सबसे नीचे Admin का ऑप्शन मिलेगा आपको Admin पर क्लिक करना होगा उदहारण  के लिए नीचे दिए गए पिक्चर को देख सकते हैं

Google Analytics me account ko kaise delete kre

Read More

लोकप्रिय पोस्ट