सोमवार, 29 मई 2023

Published मई 29, 2023 by with 0 comment

Google Blogger के URL को दूसरे URL में कैसे Redirect करें ||

हैलो फ्रेंड, आज में आपको ब्लॉगर के बेस्ट फीचर के बारे में बताऊंगा जो आपके ब्लॉग की खूबसूरती बढ़ा देगा। जब आप कभी गूगल ब्लॉगर में ब्लॉग बनाते हो तो आपके URL में blogger.com जाता है जो देखने में थोड़ा अच्छा नहीं लगता हैं। अगर आप एक अच्छा ब्लॉगर बनना चाहते हो तो आपके पास एक अच्छा सा URL होना चाहिए जिससे आपकी पहचान गूगल पर सही से हो सकें। ये URL आप godaddy से खरीद सकते हैं। तो आपक ब्लॉगर से Custom URL पर Redirect होना चाहते है तो कृप्या कर ब्लॉग को अंत तक पढ़े।

Google Blogger के URL को दूसरे URL में कैसे Redirect करें


सबसे पहले आप अपने Google Email ID से ब्लॉगर में Login कर लें जैसे ही आप लॉगिन करते है आपको Left Side में Settings का Button मिलेगा।

Google Blogger ke url ko custom url par kaise redirect kare

Settings पर क्लिक करने के बाद थोड़ा Scroll करने पर Publishing के Category में Custom Domain मिलेगा इस कस्टम डोमेन पर क्लिक करें और टेक्स्ट बॉक्स में आप अपना Domain Name एंटर कर Save पर क्लिक करें

Google Blogger के URL को दूसरे URL में कैसे Redirect करें

यदि आप Domain Name Enter करते हैं, तो आपको इस प्रकार की समस्या हो सकती है, इसका मतलब है कि आपके पास इस Domain में प्रवेश करने का Authority नहीं है। इस समस्या के समाधान के लिए आप अपने Domain Name के वेबसाइट पर जाए और उस में Login करें।

blogger me custom url kaise add kre

Login करने के बाद आप अपने वेबसाइट(जैसे abc.com) पर क्लिक करें इसके बाद आपको DNS का ऑप्शन मिलेगा उस पर Click करें उदहारण के लिए नीचे दिए हुए पिक्चर को देखें।

blogger me custom url kaise add kre

Type : CNAME, Name: www, Data:  abhihindi.com(यहां पर आपका Domain Name दिखेगा)

को Edit करें और इसके Value में ghs.google.com पेस्ट कर Save करें

Type : CNAME, Name: _domainconnect, Data: _domainconnect.gd.domaincontrol.com  को Edit करें और इसके Name में pjtg7auu4o6v Value में gv-dzqns5xxbxu5xk.dv.googlehosted.com पेस्ट कर Save करें। 

google blogger custom domain

ये सारी Setting अपने डोमेन वेबसाइट पर होने के बाद आपको वापस ब्लॉगर पर आना है और सेव पर  क्लिक कर देना हैं। इसके बाद Redirect domain को Enable करना हैं। 

blogger ke aapna url kaise dale

अंत में अपने वेबसाइट को Secure बनाने के लिए HTTPS के Section में HTTPS availability को Enable कर दें ताकि आपका वेबसाइट बहुत ही ज्यादा Secure हो जाएं।

blogger me custom url add kre

अब आप देख सकते है की ब्लॉग अब Custom Domain में Redirect हो गया हैं।

blogger to custom url


हिंदी में और जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। 

Google Blogger के URL को दूसरे URL में कैसे Redirect करें ||

Google Analytics से अकाउंट को कैसे डिलीट करें||

कम बजट में पैसे बचाने के 10 सरल उपाय

Amazon Seller कैसे बने, क्या फी है ?

AWS क्या है।(What is AWS)

Amazon Kindle क्या है ? और इससे घर बैठे पैसे कैसे कमाए।

ऑनलाइन काम करने का पावरफुल आइडिया जिसे आप पार्ट टाइम या फुल कर सकते है।

अब बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, Please let me know

लोकप्रिय पोस्ट