मंगलवार, 25 मई 2021

Published मई 25, 2021 by with 0 comment

AWS क्या है।(What is AWS)

 AWS एक comprehensive, secure cloud computing प्लेटफॉर्म है जो अमेज़न के द्वार संचालित किया जाता है। इसके जरिये आप अपने बिजनेस और बड़े पैमाने के उद्योग को उचाईयों  तक पंहुचा सकते है। इसका इस्तेमाल करके आप अपने घर पर बैठ कर रिमोट कंप्यूटर के द्वार आपने डाटा को स्टोर, मैनेज और प्रोसेस कर सकते है।

साधारण भाषा में समझे तो ये इंटरनेट पर एक स्पेस प्रोवाइड करता है जिस पर आप अपने डाटा को सुरक्षित रख सकते है। इसके लिए अमेज़न कुछ चार्ज भी लेता है।

AWS तीन तरह के क्लाउड सर्विस देता है जैसे की Infrastructure as a Service (IaaS), Platform as a Service (PaaS), Software as a Service (SaaS). ये सारी सर्विस आप AWS से ले सकते है। यहां मैं आपको बता दू की AWS कि तरह बहुत सारी कंपनिया है जो क्लाउड सर्विस प्रोवाइड कराती है। ये कंपनी है Microsoft Azure, GCP, Oracle, IBM, VmWare.


AWS को इस्तेमाल कियो करना चाहिए।(Why AWS?)

  • AWS में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है तथा इसमें कोई अग्रीमेंट नहीं होता है।
  • AWS के पास उच्च क्षमता वाले सर्वर है जो ट्रैफिक को काफी सरलता से हैंडल कर सकता है।
  • आप जितने स्पेस का इस्तेमाल करते है उतने का ही पैसे देना होता है।


AWS के द्वारा दी जाने वाली सर्विस।

  • Amazon elastic compute cloud
  • Amazon simple storage service S3
  • Amazon relational database service
  • AWS migration hub
  • Amazon virtual private cloud
  • Amazon AI

AWS पर आप अकाउंट बना कर उसके सर्विस को 12 महीने के लिए इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा।

Step 1: AWS पर अकाउंट बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://portal.aws.amazon.com/billing/signup#/start



Step 2: अकाउंट बनाने के लिए सभी Text feild को भर दे और Continue पर क्लिक करे।

Step 3: Contact information को भरे इसमें आपसे अकाउंट टाइप, फ़ोन नंबर, एड्रेस, सिटी पूछा जायेगा आप इसे सफलता पूर्वक भर दे। उसके बाद Create account and continue पर क्लिक करे।

Step 4: आपको अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए क्रेडिट और डेबिट कार्ड से 2 रुपए का पेमेंट करना होता जो बाद में आपको वापस मिल जायेगा।

Step 5: आप यहां प्लान को चुन सकते है जिसमे बेसिक प्लान बिल्कुल  फ्री है।




0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, Please let me know

लोकप्रिय पोस्ट