Aadhaar Card लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Aadhaar Card लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 26 मई 2021

Published मई 26, 2021 by with 0 comment

अब बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

इस ब्लॉग में आप सीखेंगे की बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें। पहले आप आधार कार्ड बिना मोबाइल नंबर से डाउनलोड नहीं कर सकते थे यहां पर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना जरुरी होता था जिससे आप ओटीपी प्राप्त कर सके। आप इस ब्लॉग के ध्यान से पढ़े जिससे आप बिना मोबाइल के  आधार कार्ड डाउनलोड कर सके।

Step 1: आधार  कार्ड डाउनलोड के लिए सबसे पहले इस https://uidai.gov.in/  लिंक पर क्लिक करें इसके बाद आप आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। ये वेबसाइट आपको कुछ इस तरह दिखेगी।



Step 2: इसके बाद के मेनू My Aadhaar पर क्लिक करे उसके बाद आपको ओर भी मेनू देखेगा उसमे से आप Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करें।




Step 3: यहां आपको Aadhaar Number, Virtual ID, EID की जरूरत होगी आप इसमें से किसी एक का नंबर डाल  सकते है। यहां पर आपको आधार कार्ड नंबर से प्रोसेस बता रहा हूँ क़्योकी आधार कार्ड का नंबर सभी को पता होता हैं।

1.      सबसे पहले आप 12 नंबर का आधार कार्ड का नंबर एंटर करें।

2.      Security code एंटर करें।

3.      My mobile number is not registered का एक चेक बॉक्स हैं इस चेक बॉक्स को चेक करे। आपने नया मोबाइल नंबर एंटर करें इस नए नबंर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा आप इस ओटीपी नंबर तो ओटीपी के टेक्स्ट बॉक्स में एंटर कर के सबमिट पर क्लिक करे।




Step 4: इसके बाद आपको आधार कार्ड का प्रिवीऊ दिखाया जायेगा और एक Make payment का बटन होगा आप इस बटन पर क्लिक करे।




Step 5: जो आपको पेमेंट पेज पर लेकर जायेगा आप यहां पर Credit card, Debit card UPI के द्वारा पेमेंट कर सकते है इसके लिए आपसे 50 रुपए का चार्ज लिया जायेगा।




Step 6: अगर आप पेमेंट सफलता पूर्वक कर लेते है तो आपको एक Transaction successful का पेज जियेगा जिसमे आप Transaction ID और Receipt number देख सकते हैं। आप इस रिसीप्ट को सात दिनों तक संभाल कर रखे क़्योकी जो आपने आधार कार्ड के लिए आर्डर किया है इसको एड्रेस पर आने में कम से कम सात दिन लग जाते है। अगर आपका आधार कार्ड सात से दस दिन में नहीं आता है तो आप इस लिंक https://resident.uidai.gov.in/check-reprint-status पर क्लिक कर इसका स्टेटस देख सकते है।


हिंदी में और जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। 

Google Blogger के URL को दूसरे URL में कैसे Redirect करें ||

Google Analytics से अकाउंट को कैसे डिलीट करें||

कम बजट में पैसे बचाने के 10 सरल उपाय

Amazon Seller कैसे बने, क्या फी है ?

AWS क्या है।(What is AWS)

Amazon Kindle क्या है ? और इससे घर बैठे पैसे कैसे कमाए।

ऑनलाइन काम करने का पावरफुल आइडिया जिसे आप पार्ट टाइम या फुल कर सकते है।

अब बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?


Read More

लोकप्रिय पोस्ट