Flipkart लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Flipkart लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 21 जनवरी 2017

Published जनवरी 21, 2017 by with 8 comments

फ्लिप्कार्ट के साथ एफिलिएट मार्केट कैसे शुरू?

flipkart-affiliate-in-hindi
आज में आपको Affiliate marketing के बारे में बताने जा रहा हु। तो दोस्तों Affiliate marketing होता क्या है? इसमें हम किसी कंपनी के प्रोडक्ट को  Promote या Advertisement करते है तो इसको हम Affiliate marketing कहते है। आप ये काम घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हो और इसमें कोई Investment भी नही है। मतलब आप किसी के प्रोडक्ट की Online Selling करते हो तो ये Affiliate marketing कहलाता है।

Internet पर हर एक बड़ी कंपनी Affiliate Work Provide करती है कंपनिया Sells को बढ़ाने के लिए बड़ी से बड़ी Website का सहारा लेती है जैसे : flipkart.com, amazon.in, ebay.in, clickbank.com etc


मैं आपको यहाँ पर  Flipkart Affiliate Program से पैसे कैसे कमाते हैं और Affiliate Program में  कैसे रजिस्ट्रेशन करते है उसके बारे में बताने जा रहा  हूँ। Flipkart Affiliate Program से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इस Program के द्वारा आप अपने Website, Facebook, Twitter, Whatsapp etc. पर Flipkart में बिकने वाले products के links और banners लगाते हैं. जब भी कोई व्यक्ति आपके site पे आकर उस link पर click करता हैं और कुछ खरीदारी करता हैं तो उस बिक्री का कुछ प्रतिशत कमीशन आपको मिलता हैं और आप कमाई करते हैं चलिए हम स्टेप बाई स्टेप सीख लेता है कि पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे।

स्पेट 1 : सबसे पहले आपको ये लिंक Open करना होगा  "https://affiliate.flipkart.com/" open करने के बाद आपको ये स्क्रीन दिखेगी।

flipkart-affiliate-in-hindi


स्पेट 2 : यहाँ पर आप Email Id और Password insert करे उसके बाद कन्फर्मेशन ईमेल आपके मेल पर आएगा। ईमेल आने में कुछ टाइम लग सकता है आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।  

flipkart-affiliate-in-hindi

स्पेट 3 : Register Me पर क्लिक करने के बाद आपके अकाउंट का Dashboard ओपन हो जायेगा आप इस में पर्सनल जानकारी भरे। 

स्पेट 4 : अगर आपके पास कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो उसकी जानकारी भर सकते है। 

स्पेट 5 : आपको कमाए हुए पैसे किस बैंक में चाहिए उस बैंक की डिटेल्स भरे। 

रजिस्ट्रेशन करने के बाद इसमें बहुत से लिंक मिलेंगे आप उस लिंक पर जा कर  अपना  काम शुरू कर सकते है। अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई  सवाल हो तो कमैंट्स करे। 

Read More

लोकप्रिय पोस्ट