मंगलवार, 26 दिसंबर 2023

Published दिसंबर 26, 2023 by with 0 comment

YouTube से पैसे कैसे कमाते है, How to earn money from YouTube in Hindi

हेल्लो दोस्तों आज में आप को आपको यूट्यूब के बारे में बताउगा की यूट्यूब से पैसा कैसे कमाते है। यूट्यूब से ऑनलाइन पैसा कमाने का बहुत ही बढ़िया साधन है। आप घर पर बैठे बैठे लाखो रुपए कम सकते है वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के। इससे पहले हम आपको बता दे की यूट्यूब क्या है?

How to earn money from YouTube in Hindi

यूट्यूब  एक वेबसाइट है जिसको अमेरिका की कंपनी गूगल ने बनाया था। यह एक विडियो शेयरिंग वेबसाइट है। छोटे से छोटे और बड़े से बड़े कंपनियों के लिए यूट्यूब अडवेर्टीस्मेंट का बहुत ही अच्छा जरिया है। इस पर विडियो शेयर करने से सेकंडो में पुरे देश में फैल जाता है।


यूट्यूब पर पैसा कमाने के लिए।

आप एक यूट्यूब चैंनल बनाए जोकि बिल्कुन मुफ्त है। यूट्यूब पर कोई भी चैंनल बना सकता है। इस पर चैंनल बनाने के लिए कोई स्कूलिंग सर्टिफिकेट और डिग्री की आवशकता नही है।


चैनल बनाने के बाद आपको एक अच्छा सा कंटेंट तैयार करना होगा ये कंटेंट किसी का डुप्लीकेट नही होना चाहिए अगर आप कंटेंट कॉपी करके यूट्यूब पर अपलोड करते है तो यूट्यूब आपका चैंनल बंद कर देगा और आप के सरे उम्मीदो पर पानी फिर जायेगा।
आप एक अच्छा सा कंटेंट तैयार करे आप अपना एक्सपेरिएंस , स्किल्स , हॉबी आदि चीजे शेयर कर सकते है।


यूट्यूब से पैसे कैसे मिलेगा ?

यूट्यूब से हम बहुत तरीके से पैसे कमा सकते हैं इसमें कुछ निम्नलिखित हैं। 

  1. Enable Monetization
  2. Adsense Revenue
  3. Affiliate Marketing
  4. Sponsorships
  5. Merchandise
  6. Channel Memberships
  7. Super Chat and Super Stickers
  8. Crowdfunding
  9. Create and Sell Digital Products
  10. License Your Content
  11. YouTube Premium Revenue

Enable Monetization on YouTube

यूट्यूब पर वीडियोस शेयर करने के बाद आपको यूट्यूब ऐडसेंस के लिए रिक्वेस्ट भेजना होगा। एडसेंस क्या है? एडसेंस गूगल कंपनी का एक प्रोडक्ट है। जिसे आप आपने यूट्यूब चैंनल पर लगा कर आपने ट्रैफिक को मोनेटाइज कर सकते है। उसके बाद आप कमाई कर सकते है।
अब में आपको तस्वीर के जरिये समझाता हु की यूट्यूब पर चैंनल कैसे बनाते है। विडियो कैसे अपलोड करते है।
Step 1 : इस लिंक ओपन करे https://www.youtube.com/ चैंनल बनाने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब पर गूगल अकाउंट से Sign होना होगा।


how-to-earn-with-youtube


Step 2: इसके बाद आप YouTube Setting पर क्लिक करे


how-to-earn-with-youtube


Step 3 :  YouTube Setting के बाद Create a new channel  पर क्लिक करें।


how-to-earn-with-youtube


Step 4 : आप अपने यूट्यूब चैनल का नाम टेस्टबोक्स में लिखे और Create पर क्लिक कर दे।


how-to-earn-with-youtube

Create पर क्लिक करने के बाद आपका चैनल बन जायेगा इसके बाद आप Upload a video  पर क्लिक कर विडियो upload कर सकते है। अगर आपका वीडियो चल गया तो उसे मोनेटाइज करवा कर बहुत सारा पैसे कमा सकते हैं।
 
मोनेटाइज के लिए आपको नीचे दिए हुए पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा।

  • अपने वीडियो से कमाई करने के लिए आपको यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम से जुड़ना होगा।
  • पात्रता मानदंड में पिछले 12 महीनों में 4,000 से अधिक वैध सार्वजनिक घड़ी घंटे और 1,000 से अधिक ग्राहक होना शामिल है।
  • एक बार स्वीकार हो जाने पर, आप अपने वीडियो के लिए मोनेटाइज सक्षम कर सकते हैं और विज्ञापनों के माध्यम से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

Adsense Revenue

अब हम ये जान लेते है की यूट्यूब हमें पैसे कैसे देता हैं।

  • Google AdSense के जरिये YouTubers विज्ञापनों के माध्यम से पैसा कमाते है।
  • आपको अपने वीडियो पर दिखाए गए विज्ञापनों से उत्पन्न revenue का एक हिस्सा मिलता है।
  • विज्ञापनदाता (Advertisers) सीपीएम (प्रति हजार इंप्रेशन लागत) या सीपीसी (प्रति क्लिक लागत) के आधार पर भुगतान करते हैं। 

Affiliate Marketing
Affiliate Links का use करके भी यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं।
  • अपने वीडियो में उत्पादों या सेवाओं का प्रचार करें और वीडियो विवरण में affiliate link शामिल करें।
  • अपने affiliate link के माध्यम से उत्पन्न प्रत्येक बिक्री या लीड के लिए कमीशन अर्जित कर सकते हैं।

Sponsorships

Sponsorships के जरिये आप यूट्यूब के एड्स के साथ साथ Sponsorships से भी पैसे काम सकते हैं।

  • एक बार जब आपके पास अच्छे फॉलोअर्स हो जाएं, तो कंपनियां आपके वीडियो में अपने उत्पादों या सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए आपको भुगतान कर सकती हैं।
  • आपको ये सुनिश्चित करें कि उत्पाद आपकी सामग्री (Content) के अनुरूप हों और आपके दर्शकों के लिए प्रासंगिक हों।

Merchandise

यूट्यूब के जरिये आप अपना व्यापार भी शुरु कर सकते हैं जैसे की

  • अपना स्वयं का माल बनाएं और बेचें, जैसे टी-शर्ट, मग, या अपने चैनल से संबंधित अन्य उत्पाद।
  • YouTube में व्यापारिक सुविधाएँ एकीकृत (Integrated) हैं जिनका आप उपयोग कर सकते हैं।

Channel Membership

  • यदि आपके पास एक loyal fans group है, तो आप चैनल Memberships कर सकते हैं।
  • व्यूअर आपके कंटेंट के लिए मंथली पे करता हैं।

Super Chat and Super Stickers

  • लाइव स्ट्रीम के दौरान सुपर चैट Enable करें, जिससे दर्शक अपने संदेशों को हाइलाइट करने के लिए भुगतान कर सकें।
  • सुपर स्टिकर एनिमेटेड स्टिकर हैं जिन्हें दर्शक लाइव चैट के दौरान खरीद सकते हैं।

Crowdfunding

  • Patreon or Ko-fi जैसे प्लेटफ़ॉर्म Fans को मासिक योगदान देकर सीधे आपका support करने की अनुमति देते हैं।
  • आप अपने समर्थकों को विशेष content या perks प्रदान कर सकते हैं।
Create and Sell Digital Products
  • अपनी सामग्री से संबंधित ई-पुस्तकें, ऑनलाइन पाठ्यक्रम या प्रीसेट जैसे डिजिटल उत्पाद विकसित करें और बेचें।
License Your Content

  • यदि आप unique and valuable content बनाते हैं, तो कंपनियां या मीडिया आउटलेट इसे उपयोग के लिए लाइसेंस देने में रुचि ले सकते हैं।
YouTube Premium Revenue

  • आप अपनी content देखने वाले YouTube Premium subscribers से उत्पन्न Revenue का एक हिस्सा अर्जित कर सकते हैं

याद रखें कि एक सफल YouTube चैनल बनाने में समय लगता है, इसलिए धैर्य रखें और अपनी content निर्माण में निरंतरता बनाए रखें। अपने दर्शकों के साथ जुड़ना और अपने वीडियो की गुणवत्ता में लगातार सुधार करना भी महत्वपूर्ण है।

अगर आपको इस पोस्ट से समन्धित कोई सवाल हो तो कमैंट्स करे इस पोस्ट को पढ़ने  के लिए धन्यबाद।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, Please let me know

लोकप्रिय पोस्ट