शनिवार, 23 दिसंबर 2023

Published दिसंबर 23, 2023 by with 0 comment

Important Points about Goods and Services Tax(GST)

इस ब्लॉग में हम GST से जुड़ी सवाल और जबाब देखेंगे जहां पर हम इतिहास से लेकर और अभी GST में क्या क्या सवाल है उस सभी का सवाल के जवाब देखेंगे। GST से और जुड़ी जानकारी जैसे की GST है तो इन बातों का हमेशा ध्यान रखें , जीएसटी नंबर कैसे मिलेगा? किसको लेना जरूरी है? क्या दस्तावेज़ लगेगा? और GST सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?  ये सब भी लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।

जीएसटी(GST) एक प्रकार का कर है जो वस्तुओं और सेवाओं की बिक्री पर लगाया जाता है जिसे 1 जुलाई 2017 को भारत में लागू किया गया है। इसमें उत्पादन(Production) और वितरण(Distribution) के विभिन्न चरणों में कई कर लगाने के बजाय, जीएसटी उन्हें एक ही कर में शामिल करता है। इसे कर प्रणाली को अधिक सरल बनाने और करों के व्यापक प्रभाव को रोकने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जहां करों को अन्य करों के ऊपर लागू किया जाता है। जीएसटी लागू होने से देश में टैक्स चोरी और भ्रष्टाचार जैसे कई घटनाओं में कमी आएगी।

Important Points about Goods and Services Tax gst

Q: वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सबसे पहले कहा लागू हुआ था ?

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सबसे पहले फ्रांस में लागू किया गया था।

Q: भारत का जीएसटी किस मॉडल पर आधारित है?

भारत का जीएसटी कनाडाई मॉडल पर आधारित है।

Q: भारत में जीएसटी बनाने का प्रस्ताव सर्वप्रथम किसने दिया था ?

भारत में जीएसटी विजय केलकर समिति की प्रस्ताव पर बनाया गया था।

Q: भारत में जीएसटी कब लागू किया गया था?

भारत में जीएसटी 1 जुलाई 2017 को लागू किया गया था

Q: जीएसटी लागू करने वाला पहला राज्य कौन सा था?

जीएसटी लागू करने वाला पहला राज्य असम था।

Q: जीएसटी का ब्रांड एंबेसडर किसको बनाया गया है?

अमिताभ बच्चन को जीएसटी का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है

Q: जीएसटी परिषद का गठन भारत के राष्ट्रपति द्वारा किस साल में किया गया था?

जीएसटी परिषद का गठन भारत के राष्ट्रपति द्वारा सितंबर 2016 में किया गया था।

Q: भारत के राष्ट्रपति ने जीएसटी बिल को कब मंजूरी दी थी?

भारत के राष्ट्रपति ने 8 सितंबर 2016 को जीएसटी बिल को मंजूरी दे दी थी

Q: संसद में जीएसटी बिल पारित होने के दौरान; जीएसटी बिल के पक्ष और विपक्ष में कितने वोट पड़े थे?

संसद में जीएसटी बिल पारित होने के दौरान; जीएसटी बिल के पक्ष में 336 और विपक्ष में 11 वोट पड़े

Q: जीएसटी नहीं भरने वालों को कितने साल की सजा का प्रावधान है?

जीएसटी नहीं भरने वालों को 5 साल की सजा का प्रावधान है

Q: जीएसटी में करों की कितनी दरें हैं?

जीएसटी में करों की 5 दरें हैं यानी 0%, 5%, 12%, 18% और 28%

Q: जीएसटी का उद्देश्य?

  • जीएसटी लागू होने के बाद बिक्री कर, सेवा कर, सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क, वैट, चुंगी कर आदि नहीं रहेंगे।
  • जीएसटी लागू करने के पीछे सबसे बड़ा कारण देश की कर प्रणाली में एकरूपता लाना है।
  • जीएसटी लागू होने के बाद 'टैक्स पर टैक्स' की परंपरा खत्म हो जाएगी

Q: क्या हम घर के पते पर जीएसटी ले सकते हैं?

हाँ, जीएसटी लॉ में ऐसा कोई मेंशन नहीं हैं की जीएसटी के लिए कोई ऑफिस क्या कमर्शियल जगह ही होना चाहिए, इसका मतलब हम घर के एड्रेस पर जीएसटी ले सकते हैं।

लेकिन आपका बिज़नेस दूसरी जगह है तो परेशानी हो सकती हैं। इससे बचने लिए जीएसटी में Additional Place of Business को जोड़ सकते है जहां आप बताते है की मेरा बिज़नेस से समन्धित काम इस पते पर करता हूँ जैसे की ऑफिस, मनुफेक्टर यूनिट इत्यादि।

Q: पार्टनरशिप जीएसटी के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरुरत होती हैं।

  • PAN Card of the Firm
  • Partnership Deed Scanned Copy
  • All Partner Personal info and photograph in JPEG format
  • Authorisation Letter on One Partner Name
  • Business Place proof like electricity bill with NOC Letter
  • Jurisdiction of GST under state and central
  • Aadhar Authentication of one Partner
  • TRN No

Useful Links

GST है तो इन बातों का हमेशा ध्यान रखें 

जीएसटी नंबर कैसे मिलेगा? किसको लेना जरूरी है? क्या दस्तावेज़ लगेगा? 

GST सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?  


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, Please let me know

लोकप्रिय पोस्ट