रविवार, 19 फ़रवरी 2017

Published फ़रवरी 19, 2017 by with 5 comments

आप अपना ऑनलाइन स्टोर बनाये बिना प्रोग्रामिंग ज्ञान के SHOPIFY में!

हेल्लो दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि आप अपना ऑनलाइन स्टोर कैसे बना सकते है वो भी कम से कम पैसे में और प्रोग्रामर के मदद के बिना आज के युग में अगर आप प्रोडक्ट मैन्युफैक्चर है और आपका कोई ऑनलाइन स्टोर नही है तो आप प्रतिस्पर्धा में पीछे रह जायेगे। आज के युग में आपको अपना बिज़नस डिजिटल कर लेना चाहिए ताकि आपका बिज़नस जोड़ो से बढे। बिज़नस डिजिटल करने से आपका प्रोडक्ट एक क्षेत्र में न रह कर वर्ल्ड वाइड हो जाता है जिससे प्रोडक्ट की उत्पादकता बढ़ती है।
यहाँ में आपको बताऊंगा की आप SHOPIFY से कैसे एक सुंदर ऑनलाइन स्टोर कैसे बना सकते है और अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन बेच सकते है फ्लिपकार्ट अमेज़न की तरह। आप SHOPIFY में एक ही दिन में E-commerce स्टोर तैयार कर सकते है और अपना मनचाहा प्रोडक्ट बेच सकते है।

SHOPIFY क्या है?

Shopify एक कनाडाई (Canadian) -कॉमर्स कंपनी है जिसको 2004 में स्थापित किया गया था इसका मुख्यालय ओटावा, ओंटारियो ( Ottawa, Ontario) में है। इस कंपनी के पास लगभग 300,000 व्यापारी जो अपना ऑनलाइन प्रोडक्ट बेच रही है।

Shopify के द्वारा प्रोडक्ट बेचने के लाभ ?

  1. Storefront : 100 से ज्यादा professional themes है जो आपके स्टोर को सुंदर और आकर्षक बनाती है। आपको इसमें कोई डिजाईन करने की जरूरत नही है बस आप अपना प्रोडक्ट स्टोर कर काम शुरू कर सकते है। इसके द्वारा बने डिजाईन को उपभोक्ता mobile phone और tablet से browse कर सकते है। आप इसमें अपना मनचाहा डोमेन नाम जोड़ सकते है यहाँ तक की आप डिजाईन को भी बदल सकते है।
  2. Shopping cart : फ्री SSL certificate जो आपके सभी पृष्ठों, सामग्री, क्रेडिट कार्ड, और लेन-देन को संरक्षित रखता है। 70 तक भुगतान gateways जिसके द्वारा आप देश विदेश से पैसा प्राप्त कर सकते है। आप इसमें ग्राहकों को छूट दे सकते है और शिपिंग रेट कैलकुलेशन कर सकते है।
  3. Store management : आप इसमें काफी आसानी से अपना स्टोर, रिफंड मैनेज कर सकते है। आप इसमें Dropshipping और Fulfillment centers जोड़ सकते है।
  4. Marketing & SEO : इसके द्वारा बने वेबसाइट पर SEO का खर्च कम लगता है Shopify का वेबसाइट अपने आप में SEO फ्रेंडली बता होता है इससे आपका वेबसाइट गूगल सर्च में आसानी से आ जाता है। आप सेल को बढ़ाने के लिए ग्राहकों के लिए Discount codes and coupons offer कर सकते है। Email marketing, Facebook के जरिये आपने प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते है और प्रोडक्ट बेच भी सकते है।
  5. Products : स्टॉक को ट्रेक करता है विभिन्न विभिन्न रंग, साइज, मैटेरियल्स, weight, SKU भर सकते है। प्रोडक्ट का मल्टीप्ल इमेज लगा सकते है। आप एक साथ कई सरे प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते है।
  6. Web hosting : Shopify के मदद से आपका साइट पुरे वर्ल्ड में शो होगा। Daily backups, Email forwarding, 99.99% uptime and 24/7 monitoring
  7. Analytics : Google Analytics से आपके स्टोर को पूरा सपोर्ट मिलता है। इससे आपके वेबसाइट का ट्रैफिक रिपोर्ट मिलता है
  8. Mobile App : आप Mobile App के द्वारा भी ऑर्डर, stock मैनेज कर सकते है।
  9. 24/7 support : Shopify Experts और Shopify Help Center के तरफ से आपको 24/7 सपोर्ट मिलता है

 ऑनलाइन स्टोर के लिए रजिस्ट्रेशन करें।

Step 1: रजिस्ट्रेशन करने के लिए इस लिंक https://www.shopify.in/ को ओपन करे आपके सामने एक ऐसा पेज open होगा



Step 2: अपना पासवर्ड एंड स्टोर का नाम भर दे।


Step 3: आप पहले से कुछ बेच रहे है या आप क्या बेचना चाहते है combo box से सेलेक्ट कर लें।


Step 4: अंतिम में आप अपना नाम और बिजनेस एड्रेस भर दे और Enter my store पर क्लिक कर दे।




आपके सामने आपका स्टोर ओपन हो जायेगा इसमें आप कुछ सेटिंग कर ले themes अपलोड कर ले अंत में प्रोडक्ट लिस्ट करना शुरू कर दे। अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित को सवाल हो तो कमेंट कर सकते है।

5 टिप्‍पणियां:

If you have any doubts, Please let me know

लोकप्रिय पोस्ट