गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017

Published फ़रवरी 02, 2017 by with 3 comments

Freelance क्या, कैसे , कितना पैसा कमा सकते है।

हेल्लो दोस्तों इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे की Freelance के साथ काम कर के आप घर पर ही पैसा कैसे कमा सकते है।

Freelance एक आस्ट्रेलिया की कम्पनी है जो एक बड़े पैमाने पर ऑनलाइन Project करवाती है। इस कम्पनी के साथ करोड़ो यूजर काम कर रहे है और एक अच्छा इनकम उठा रहे है लगभग 247 देशो के लोग इस से जुड़े हुए है ये उनके लिए एक बहुत बड़ा मार्केटप्लेस है। जो अपने स्किल और एक्सपीरियंस से घर बैठे कमाना चाहते है। इस वेबसाइट पर कभी भी काम की कमी नही होती है। बड़े से बड़े कम्पनी इस कम्पनी से प्रोजेक्ट करवाती है। और Freelance अपने यूजर से करवाती है।
Freelance पर आपको इनमे से कोई भी काम मिल सकता है।

जैसे : Software developer, writing, data entry, design, engineering, science, sales , marking, accounting आदि

Top 10 Freelancers in Each Category

ü  Hire
ü  Data Entry
ü  Logo Design
ü  Graphic Design
ü  Website Design
ü  Mobile Design
ü  Translation
ü  Software Development
ü  HTML
ü  PHP
ü  Internet Marketing
ü  WordPress
ü  Articles
ü  CSS
ü  Photoshop
ü  Software Architecture
ü  Excel
ü  Android

आइये अब सीख लेते है की freelancer पर registration कैसे करे और काम कैसे करें ।


Step 1: आप सबसे पहले इस लिंक को ओपन करें www.freelancer.com

Step 2: Sing up पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर दे इसमें आपके सामने दो ऑप्शन आएगा एक Hire और दूसरा Worker आप वर्कर पर क्लिक करे क्योंकि आप काम ढूंढ रहे है।

 

Freelancer से पैसे कैसे मिलता है।

  1. आपका काम मंजूर(approve) होने के बाद आपके Freelance account में आपके किये हुए वर्क का amount दिखने लगेगा ये आपके डैश बोर्ड के राईट साइड में सबसे ऊपर होता है।
  2. फिर डिपाजिट फंड्स पर क्लिक
  3. उस मेथड को चुने जिसमे आपको डिपाजिट करना है।
  4. इसके बाद Country को सेलेक्ट करे।
  5. कन्फर्म का बटन क्लिक करे।
  6. Currency को सेलेक्ट करे।
  7. और आगे उस सवालो का जवाब दे जो आप से पूछे।

3 टिप्‍पणियां:

  1. This blog is truly useful to convey refreshed instructive issues over web which is truly appraisable. I discovered one effective case of this truth through this blog. I will utilize such data now. Hire freelancers website

    जवाब देंहटाएं
  2. Thank you for sharing very useful information and We Provide the best Digital Marketing Services and
    Best Freelance Website in India

    जवाब देंहटाएं
  3. I appreciate you and I would like to read your next post
    Best Freelance Website in India and keep share more information.

    जवाब देंहटाएं

If you have any doubts, Please let me know

लोकप्रिय पोस्ट